भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड को ध्यान में रखते हुए हाल ही में प्रमुख तेज गेंदबाजों को आईपीएल 2019 से आराम देने की इच्छा जाहिर की थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कप्तान की इस बात को ध्यान में रखकर आईपीएल फ्रैंचाइज़ीयों से बात कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत आईपीएल से बाहर हो सकते है।
सिडनी टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा
बुमराह तीन बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस टीम के प्रमुख खिलाड़ीयों में शामिल है। बुमराह को आराम देने की बात पर बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा है कि ‘विराट कोहली जसप्रीत बुमराह के कार्यभार को लेकर उनकी फ्रेंचाइजी से बात कर सकता है। लेकिन इसके लिए भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ को बुमराह से संबंधित आंकड़े जुटाने होंगे ताकि वह जरूरत पड़ने पर मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइज़ी से इस बारे में बात कर सके।
हालाँकि मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मामले पर विराट कोहली से सहमत नहीं है। रोहित ने कहा था कि अगर उनकी टीम आईपीएल प्लेऑफ में पहुँचती है तो तो वे बुमराह को आराम नहीं दे सकते। वहीं पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी यही मानते है कि आईपीएल खिलाडियों के लिए वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है।