चौक टीम, जयपुर। राजस्थान की ब्यूरोक्रेस से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में भजनलाल सरकार ने कई कार्मिकों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। इसी कड़ी में जितेन्द्र कुमार कसाना को वरिष्ठ सहायक पद से सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदौन्नति दी गई है।
बता दें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में 8 कार्मिकों की वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति हुई है। जयपुर PRO ऑफिस में कार्यरत जितेन्द्र कुमार कुसाना का सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर प्रमोशन हुआ है। इसके बाद जयपुर PRO हेत प्रकाश शर्मा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी चारु मीणा, नरेंद्र शेखावत सहित ऑफिस कर्मचारियों ने जितेन्द्र कुमार कुसाना को पदोन्नति पर बधाई दी है।
वहीं, पदोन्नति के बाद जितेन्द्र कुमार कुसाना ने आज शुक्रवार को उपनिदेशक हेत प्रकाश शर्मा की मौजूदगी में चार्ज भी संभाल लिया है।