राजस्थान में चुनावी वर्ष में सरकारी भर्ती परीक्षाओं का परिणाम जारी किए जा रहे हैं। आज ऊर्जा विभाग की महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी हुआ है। राजस्थान डिस्कम्स में तकनीकी सहायक के पदों पर आयोजित हुई मुख्य भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है।
1512 पदों पर आयोजत हुई थी भर्ती परीक्षा
विद्युत वितरण निगम में तकनीकी सहायक तृतीय के 1512 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा का परिणाम लंबे समय से प्रतीक्षा सूची में था। इसे आज नोडल कंपनी जयपुर डिस्कॉम की ओर से जारी कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम तीनों विद्युत वितरण निगम की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया
विद्युत वितरण निगम के अध्यक्ष भास्कर ए सावंत ने बताया कि राजस्थान की विद्युत वितरण निगम में जयपुर अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम में तकनीकी सहायक तृतीय के 1512 पदों पर भर्ती आयोजित की गई थी। 27 अगस्त से 2 नवंबर तक आयोजित की गई भर्ती परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है।
मुख्य परीक्षा में सफल घोषित आवेदकों में से रिक्तियों के डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम शीघ्र डिस्कॉम की ओर से जारी हो इसकी सूचना अलग से अभ्यर्थियों को दी जाएगी।
मानव श्रम की कमी होगी दूर
गौरतलब है कि ऊर्जा विभाग में इस वक्त मानव श्रम की कमी सामने आ रही है कृषि कनेक्शनों के साथ घरेलू कनेक्शनों की लंबी सूची प्रतीक्षा में है ऐसे में तकनीकी सहायकों की भर्ती के बाद कमी दूर हो सकेगी