आप मुलजिम नहीं हो तो आपने जमानत क्यों कराई? CM गहलोत ने गजेन्द्र शेखावत पर साधा निशाना…जानिए और क्या-क्या कहा?

चौक टीम, जयपुर। फलोदी जिला बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज फलोदी दौरे रहें. इस दौरान सीएम ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

मांगते-मांगते थक जाओगे..

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझसे जो भी मांगा गया मैंने मना नहीं किया. मैं कहता हूं आप मांगते-मांगते थक जाओगे, लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा. यहां कोई गांव ऐसा नहीं है, जहां मैं नहीं गया. गांधीजी की जो भावना थी कि अंतिम व्यक्ति तक कांग्रेस की योजनाएं पहुंचे, हम वैसा ही काम कर रहे है. कांग्रेस की जो योजनाएं है वो हर आदमी तक पहुंचा रहे है. हमने प्रदेश में स्वास्थ्य को लेकर कानून बना दिया. हमने हर गली, हर छोटे से छोटे गांव में महंगाई राहत कैंप लगाए, जिसमे राजस्थान के हर व्यक्ति तक हम राहत देने का काम किया है.

हम लोग गाय के लिए काम करते हैं, राजनीति नहीं- गहलोत

सीएम गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देशभर में महंगाई चरम पर है. हमारे विपक्षी लोग गाय के नाम पर राजनीति करते हैं, लेकिन हम लोग गाय के लिए काम करते हैं. सीएम ने कहा कि इनको शर्म आनी चाहिए. ये लोग बात करते हैं, काम नहीं. हमने गौ निदेशालय बनाया. इस बार 3,000 करोड़ रुपए दिए. हमने लंपी रोग को देखते चालीस हजार रुपए प्रति पशु दिए हैं.

किसानों का किया कर्ज माफ

मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश में सरकारी नौकरियों को लेकर कहा कि हम राजस्थान में तीन लाख नौकरियां लगा चुके हैं. राजस्थान में शिक्षा, चिकित्सा के बहुत काम हुए हैं. गहलोत ने कहा कि आज गरीब और अमीर के बीच खाई बढ़ती जा रही है. हमारी सरकार बनते ही हमने किसानों का कर्ज माफ किया है.

सिलेंडर के दाम घटाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला

सीएम गहलोत ने घरेलू सिलेंडर के दाम घटाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने घरेलू सिलेंडर पर 200 रुपए घटाने का फैसला हमारे दबाव में आकर किया है. राजस्थान पहला ऐसा राज्य है जहां पर 500 रुपए में सिलेंडर मिल रहा है. सीएम गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार ने ‘उज्जवला योजना में सिलेंडर से 200 रुपए कम किए हैं. हम कहते है जब हम 500 रुपए में सिलेंडर दे रहे हैं तो केंद्र सरकार क्यों नहीं दे सकती है. पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं ये लोग हमे बदनाम कर रहे हैं.

मानहानि मामले में शेखावत पर साधा निशाना

CM गहलोत ने मानहानि मामले को लेकर गजेन्द्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि मैं पहले ही फलोदी आना चाह रहा था. यही से सभी जिलों की घोषणा करना चाह रहा था. लेकिन गजेंद्र सिंह शेखावत मामले में मेरी पेशी थी. इसलिए मैं यहां नहीं आ पाया.
गहलोत ने कहा कि मैंने ऐसे ही मनगढंत आरोप नहीं लगाए है. ये SOG की जांच में भी सामने आया है. साथ ही सवाल पूछते हुए कहा कि आप मुलजिम नहीं हो तो आपने जमानत क्यों कराई? साथ ही सीएम ने कहा कि आपको गरीबों का पैसा वापिस देना पड़ेगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img