जोधपुर के निवासी नकली घी खा रहे है, अधिकतर ढाबों, होटलो और घरों में यह नकली घी आपके स्वास्थय से खिलवाड़ कर रहा है। यह हम नहीं जोधपुर में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीमों के संयुक्त ऑपरेशन ने बयां किया है। दोनों टीमों ने एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए नकली घी की एक फैक्ट्री को पकड़ा है।
नकली घी बरामद
राजस्थान के जोधपुर में बड़ी मात्रा में नकली घी बरामद किया है। कार्रवाई के बारे में बताते हुए फूड इंस्पेक्टर रजनीश शर्मा ने बताया कि पांच बत्ती के पास नेहरू कॉलोनी में यह दबिश दी गई। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमों ने यहां दबिश दी और यहां नकली घी की फैक्ट्री को पकड़ा है। दबिश में 1 किलो, 2 किलो और 15 किलो के अलग-अलग के पैकिंग में नकली घी को बेचा जा रहा था।
पुलिस को दी गलत जानकारी
पुलिस ने मौके से दो लोगों को पकड़ा, पहले तो इन दोनों लोगों ने पुलिस को अपने नाम और पते गलत बताए। सख्ती से पूछताछ के बाद उन्होंने अपने नाम पते बताये। पुलिस ने अब फैक्ट्री के मालिक की तलाश शुरू कर दी गई है । पश्चिमी राजस्थान में घी की होती है बड़ी खपत होती है।
जोधपुर में राजस्थान की सबसे बड़ी घी की मंडी है। यहां रोजाना बड़ी मात्रा में घी बिकता है। इसी का फायदा इस तरह के लोग उठाते हैं और नकली घी बना कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते है। पुलिस फैक्ट्री पर दबिश के बाद अब डीलर्स और स्टोर्स पर छापा मारने की तैयारी में है।
शिव सिंह, जोधपुर ब्यूरो की रिपोर्ट।