राजस्थान में चारों तरफ चुनावी माहौल बना हुआ है। 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव का जबरदस्त तरीके से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है, साथ ही राजस्थान के लोगों को कांग्रेस से सतर्क रहने की हिदायत भी दी है।
विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है- सावधान रहे….सतर्क रहे । जमीर जो बेच रहे, सत्ता पाने की चाह में। ये जीते तो अड़चन बनेंगे, विकास की राह में। कांग्रेस भ्रष्टाचार के बिना रह नहीं सकती, सत्ता में हो तो देश बेचती है और विपक्ष में हो तो टिकट।
बीजेपी Vs कांग्रेस: राजस्थान में सरकार बनाने के लिए दोनों पार्टियों ने अपनाया ये हथकंडा
उन्होंने आगे लिखा है- जो धरती से कटे हुए हैं, जिनकी चार-चार पीढ़ियों का आमजन से कोई नाता भी नहीं रहा हो, जिन्हें यह नहीं पता कि चने का पेड़ होता है या पौधा एवं जिन्हें मूंग-मसूर में फर्क मालूम नहीं, उन्हें किसानों की बात नहीं करनी चाहिए।
विजयवर्गीय ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है- जिस कांग्रेस पार्टी को भारत माता की जय बोलने में शर्म आती थी/है, उसे आज भारत के नक्शे पर दूरबीन लेकर ढूढ़ना पड़े, ऐसी विलुप्त,गुमनाम, बेसहारा स्थिति हो गई है। तुष्टिकरण, परिवारवाद और विभाजनकारी राजनीति को राजस्थान की पावन धरा पर कदम भी न रखने दें। यही नहीं ट्विटर के जरिए विजयवर्गीय ने राजस्थान की जनता को भाजपा को वोट देने की सलाह भी दी है।