खो नागोरियान इलाके में हॉकर मुन्ना लाल वैष्णव की हत्या के बाद थाने के बाहर हुए पथराव और लाठीचार्ज के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर भी लाठीचार्ज किया, जिसके बाद भाजपा पदाधिकारी धरने पर बैठ गए. रात करीब 9 बजे पुलिस से मिले आश्वासन के बाद भाजपा की ओर से धरना समाप्त किया गया.
पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया कि मुन्ना लाल के असली हत्यारे रफीक खान को गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही मृतक परिवार को 5 लाख का तुरंत मुआवजा देने व 5 लाख के मुआवजे के लिए सरकार को पत्र लिखे जाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के दोषी सीआई वीरेंद्र सिंह को निलंबित किया गया. गिरफ्तार किए गए भाजपा कार्यकर्ताओं को भी रिहा करने की बात कही गई. इसके साथ ही मृतक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी के लिए पत्र लिखे जाने की बात कही गई.
पांच मांगो पर सहमति बनने के बाद भाजपा पदाधिकारियों ने धरना समाप्त किया. मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट करके घटना की निंदा की, राजे ने कहा कि पिछले 8 महीने में जयपुर लगातार दंगों की चपेट में है. बमुश्किल ही धारा 144 हट पा रही है. लोगों में दहशत का माहौल है. ऐसे में राज्य सरकार सुरक्षा का भरोसा दिलाने में पूरी तरह से विफल हो गई है.