कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आज जैसलमेर में लेंगे 7 फेरे

बॉलीवुड कपल रॉयल शादी करने के लिए राजस्थान को चुनते है जिसमे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अब शामिल होने जा रहे है। पिछले 3 साल से डेट कर रहे कियारा और सिद्धार्थ अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे है।

जैसलमेर के सूर्यगड़ पैलेस में आज 7 फरवरी को अपनी फॅमिली और फ्रेंड्स की ब्लेसिंगस के साथ शादी करेंगे। लगातार कियारा और सिद्धार्थ के करीबी शादी में शामिल होने पहुंच रहे है। आज सूर्यागढ़ पैलेस होटल में हल्दी होगी और फिर शादी होगी। इससे पहले मेहंदी और संगीत के फंक्शन पूरे हो गए है जिसमे करण जौहर, शाहिद कपूर, मनीष मल्होत्रा, मीरा राजपूत, कपल की फैमिली पहुंच चुके है।

कड़ी सुरक्षा के साथ होगी कपल की शादी

सूत्रो के अनुसार शादी में सिक्योरिटी का खासा इंतजाम कपल द्वारा किया गया है। जिसमे आए हुए मेहमानो के मोबाइल फोन को कवर करके बंद किया गया है जिससे की कोई भी शादी की फोटो बहार वायरल न हो सके। इसी के साथ एयरपोर्ट पर भी सिक्योरिटी तैनात की गयी है और होटल में भी बाउंसर्स लगाए गए है।

शादी में कई तरह के कुजीन होंगे शामिल

शादी में खाने को लेकर भी खास वयवस्था की गयी है जिसमे तरह तरह के व्यंजन खाने वाले लोगो के लिए खास इंतजाम किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के रिसेप्शन में 10 देशों के करीब 100 डिशेज परोसे जायेंगे और मेनू में इतालवी, चीनी, अमेरिकी, दक्षिण भारतीय, मैक्सिकन, राजस्थानी, पंजाबी और गुजराती व्यंजन शामिल हैं।

3 से 4 करोड़ रुपए का बुक हुआ सूर्यगढ़ पैलेस

जहा सिद्धार्थ और कियारा की ग्रैंड वेडिंग होने जा रही है वो जैसलमेर में है जहा मेहमानों के रुकने के लिए 80 कमरों को बुक किया गया है। बताया जा रहा है कि इस पैलेस में शादी के लिए हर दिन का किराया 1 से 2 करोड़ रुपए के करीब है। जहा साथ ही सनसेट पैटिओ में कपल का संगीत हुआ है और फेरे की रसम चारभाग में की जाएगी जिसको फूलो से सजाया गया है।

लेखा गुप्ता करेगी कियारा का मेकअप

कियारा अडवाणी की शादी के मेकअप का जिम्मा मेकअप आर्टिस्ट लेखा गुप्ता के हाथ में है। इससे पहले भी कई मूवीज में कियारा का मेकअप कर चुकी है लेखा। लेखा गुप्ता के सोशल मीडिया हैंडल से भी यह मालूम होता है की लेखा गुप्ता उनकी मेकअप आर्टिस्ट ही नहीं बल्कि खास दोस्त भी है।

सिद्धार्थ के नाम की लगी मेहंदी

कियारा के हाथ में सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी लग चुकी है साथ ही बता दे की कियारा ने अपने हाथ में अपने बेस्ट हाफ का नाम भी लिखवाया है। जहा 5 फरवरी को कपल की मेहंदी का फंक्शन भी हो चूका है।

शेरशाह में साथ नजर आए थे कियारा सिद्धार्थ

कियारा और सिद्धार्थ साथ में शेरशाह मूवी में नजर आए थे। मूवी काफी दिन तक चर्चा में भी बनी हुई थी और लोगो द्वारा मूवी को बहुत पसंद भी किया गया था। अगर बात करे आगे की मूवीज की तो सिद्धार्थ मल्होत्रा स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘मिशन मजनू’ में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। उनके साथ फिल्म में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी अहम किरदार निभाती दिखाई दी। इसके अलावा वह फिल्म ‘योद्धा’ में भी नजर आएंगे। जो 07 जुलाई 2023 को रिलीज होगी।

वहीं कियारा को इस साल सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया’ में देखा गया था। इसके आलावा हाल ही में उनकी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ ओटीटी पर रिलीज हुई है। इसी के साथ कियारा अस्थायी टाइटल वाली फिल्म #RC15 में रामचरण के साथ दिखाई देने वाली हैं।

राजस्थान चौक के लिए प्रिया बंसल की रिपोर्ट।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img