7 फरवरी को शादी करेंगे सिद्धार्थ-कियारा: शादी को रखा गया इंटिमेट

फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यागढ पैलेस में शादी के अटूट रिश्ते में बंधने जा रहे है। दोनों ही कपल के परिवार वेन्यू पर पहुंच चुके है और शादी की तैयारी भी शुरू हो गयी है जिसमे प्रीवेडिंग फंक्शन्स की शुरुवात भी हो चुकी है। बताया जा रहा है की शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार शादी में शामिल होंगे। वरुण धवन, करण जोहर, शहीद कपूर के साथ साथ अम्बानी फॅमिली के सदस्य भी शादी में मौजूद होंगे।

क्यूट कपल ने चुना जैसलमेर

कियारा और सिद्धार्त मल्होत्रा की वेडिंग की खबरे सामने आई है तबसे सुर्खिया बटोर रही है। सिड-कियारा ने अपनी शादी को काफी इंटीमेट रखने का प्लान बनाया है और कुछ खास दोस्तों और परिवार वालों के बीच ही शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया है। इनकी शादी पूरी तरह एक इंटीमेट फंक्शन होगा और इसमें परिवार और कुछ खास दोस्त ही इसमें शामिल होंगे। जहा साथ ही कियारा-सिद्धार्थ मुंबई से हजारों किमी दूर राजस्थान में सात फेरे लेने के लिए पहुंच चुके है वही इस हाई प्रोफाइल शादी में इंडस्ट्री के लोगों के साथ ही करीब 150 वीवीआईपी भी शामिल होने जा रहे है।

सूर्यागढ पैलेस होटल में शादी

सूर्यागढ पैलेस होटल में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं अगर बात की जाए सिक्योरिटी की तो उसका भी खास इंतजाम किया गया है। शादी का पूरा काम मुंबई की एक बड़ी वेडिंग प्लानर कंपनी को सौंपा गया है। जहा साथ ही जैसलमेर एयरपोर्ट के बाहर पूरी सिक्योरिटी का इंतजाम भी किया गया है। कपल की शादी एक इंटिमेट अफेयर होगा, इसलिए कपल ने इंडस्ट्री से बहुत कम लोगों को आमंत्रित किया है। आपको बता दे की कियारा और सिद्धार्त एक दूसरे को 3 साल से डेट कर रहे है।

वीवीआईपी मेहमानों की रहेंगी मौजूदगी

सिद्धार्थ और कियारा की ग्रैंड वेडिंग के लिए मेहमानों के लिए सूर्यगढ़ पैलेस के 80 कमरों को बुक किया गया है। बताया जा रहा है कि इस पैलेस में शादी के लिए हर दिन का किराया 1 से 2 करोड़ रुपए के करीब है। साथ ही आपको बता दे की कियारा की बेस्ट फ्रेंड ईशा अंबानी, जिन्होंने हाल ही में अपने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, समारोह में शामिल हो सकते है।

राजस्थान डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए हॉट प्वाइंट

राजस्थान इन दिनों डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे हॉट प्वाइंट बना हुआ है। जहा फिल्म इंडस्ट्री के कपल्स प्रियंका और निक जोन्स ने जोधपुर में और विक्की कटरीना ने चौथ का बरवाड़ा, सवाईमाधुपुर में की थी और साथ ही मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी भी राजस्थान में हुई थी। राजस्थान में कई ऐसी जगहें हैं जहां देश-विदेश से डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सेलिब्रिटीज आते रहे हैं।रॉयल वेडिंग के लिए राजस्थान लोकप्रिय माना जाता है।

राजस्थान चौक के लिए प्रिया बंसल की रिपोर्ट।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img