‘मेरी बात नहीं रखी, इसलिए मंत्री पद को ठोकर मार दी’, किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान, बोले- आरक्षण के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी

दौसा जिले के नांगल राजावत तहसील के मीणा हाईकोर्ट में आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसके साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आदिवासी दिवस का आगाज हुआ।

चौक टीम, जयपुर। दौसा जिले के नांगल राजावत तहसील के मीणा हाईकोर्ट में आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसके साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आदिवासी दिवस का आगाज हुआ। किरोड़ीलाल मीणा ने पहली बार खुलकर कहा कि मैंने भजनलाल सरकार में मंत्री पद को इसलिए ठोकर मार दी, क्योंकि जहां मैं 45 साल से सेवा कर रहा हूं, उन लोगों ने मेरी बात को नहीं रखा।

इधर, डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सही बताते हुआ कहा कि क्रीमी-लेयर का मतलब जो डॉक्टर बन गए, आईएएस आरएएस बन गए, उसके बाद पिछड़ा, आदिवासी बनकर लाभ लेना चाहते हैं। उन लोगों को सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर दिक्कत है।

‘आरक्षण के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी’

भजनलाल सरकार से इस्तीफा देने वाले मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- आरक्षण के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी, लेकिन अब जो इससे वंचित रहे उन्हें क्रीमी लेयर से इसका लाभ देना जरूरी है। यदि ऐसा होता है तो वह उसे रोकने के लिए अपनी अपनी जान तक लगा देंगे। आदिवासी दिवस पर दोसा के नांगल प्यारीवास स्थित मीणा हाईकोर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मोदी के रहते किरोड़ी लाल की यह जिम्मेदारी होगी की में आरक्षण के नाम पर एक पत्ता तक भी नहीं हिलना दूंगा।

उन्होंने आगे कहा कि लोग कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है लेकिन मैं छाती ठोकर कहता हूं की मेरी छाती छलनी हो जाएगी लेकिन आरक्षण से छेड़छाड़ नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट ने तो केवल इतना कहा है की क्रीमी लेयर बनाकर उन लोगों को भी इसका लाभ दिया जाए जिन तक इसका फायदा नहीं पहुंचा है। मैं बजरंग बली तो हूं नहीं जो छाती फाड़ कर आपको दिखा दूं लेकिन अपनी मां की कसम खाता हूं की सारी रकम आप लोगों को समर्पित करके चला जाऊंगा।

गरीब तक आरक्षण का लाभ पहुंचाना होगा- किरोड़ी लाल

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने यही तो कहा है कि जो लोग आरक्षण की मलाई खा रहे हैं अब उनकी जगह जिन्हें इसका लाभ नहीं मिला उन तक भी इसे पहुंचाना होगा। मेरा घर पक्का हो गया मेरे भाई को नौकरी मिल गई। हमें सब कुछ मिल गया लेकिन इस आरक्षण का फायदा उसे वंचित को नहीं मिला जो की 35 साल से पत्थर तोड़कर अपनी जिंदगी चल रहा हैं। यही कारण है कि जिन्होंने आरक्षण का लाभ उठाते हुए सब कुछ कमा लिया, ऐसे लोग ही अब इसके विरोध में आवाज भी उठा रहे हैं।

आरक्षण को लेकर गुमराह किया जा रहा है- किरोडी लाल

बाद में किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आरक्षण को लेकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है, और आगे भी किया जाता रहेगा। क्रीमी लेयर का मतलब है जो डॉक्टर बन गए जो आईएएस- आईपीएस बन गए ,अब उनकी जगह आरक्षण का फायदा उन लोगों तक प्राथमिकता से पहुंचाया जाए जो इसके लाभ से अब तक दूर रहे। यही कारण है कि हम जैसे बड़े लोग इसका लाभ उठाकर सभी आदिवासी और SC-ST को बहका रहे हैं।

यह ठीक उसी तरह हो रहा है जैसे लोकसभा चुनाव के दौरान भी यह बात फैलाई गई थी कि मोदी आते ही आरक्षण को खत्म कर देंगे। लेकिन मोदी आ भी गए हैं। आरक्षण को मोदी जी ने 2029 तक बढ़ा चुके हैं। हमारा लक्ष्य अंत्योदय है। जो लोग इसका फायदा उठा चुके हैं वही बाकी लोगों को भी अब गुमराह कर रहे हैं मेरी सोच है जो इसका फायदा उठा चुके हैं अब उन्हें और आरक्षण का फायदा नही मिलना चाहिए। उनकी बजाय दूसरों को इसका लाभ देना चाहिए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img