मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में राजस्थान किसान महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। कृषि और उद्यानिकी सचिव डॉ. पृथ्वी ने बताया कि महोत्सव में कृषि क्षेत्र की नवीनतम विधाओं, नवाचारों और जनकल्याणकारी योजनाओं से किसानों को जागरूक किया जाएगा।
50 हजार किसान होंगे सम्मिलित
मुख्यमंत्री गहलोत कृषि क्षेत्र की नवीनतम विधाओं, नवाचारों और जनकल्याणकारी योजनाओं से किसानों को जागरुक करने के लिए जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान किसान महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय किसान महोत्सव में 50 हजार किसान सम्मिलित होंगे। जिसमें प्रथम दिन 20 हजार, दूसरे एवं तीसरे दिन 15-15 हजार किसान शामिल होंगे।