जानिए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन क्यों उछला सोना

सोमवार को वर्ष 2022 के अंतिम कारोबारी सप्ताह की शुरुआत हुई है। आज सोना कीमतों में तेजी का दौर देखा गया है, वहीं चांदी कीमतों में कोई हलचल नहीं रही।

पूरी दुनिया वर्ष 2022 के अंत पर अवकाश मना रही है पर्यटन स्थल हाउसफुल है। इस दौर में बिजनेस भी अपनी धीमी गति से काम कर रहा है। फैक्ट्रियों और थोक मांग में फिलहाल कोई तेजी नहीं है। अधिकतर विदेशी ऑर्डर भी ईयर एंड के चलते स्थगित है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना चांदी की मांग दबाव में कमी नजर आ रही है। इसके बावजूद आज जयपुर के सर्राफा बाजार में सोना कीमतों में उछाल देखने को मिला।

सोना 100 रुपए प्रति दस ग्राम तेज

सोना कीमतों में 100 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली। सोना सभी सेगमेंट में 100 रुपए प्रति 10 ग्राम तेज रहा। जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट में 100 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी रही। आज जयपुर में सोना 24 कैरेट 55,900 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। सोना 22 कैरेट की दर 52,700 रुपए प्रति दस ग्राम रही। सोना 18 कैरेट 45,700 रुपए और सोना 14 कैरेट 36,700 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। घरेलू बाजार में सबसे अधिक खरीद सोना 22 कैरेट और आभूषणों की रही।

चांदी स्थिर

सोमवार को चांदी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। चांदी कीमतों में ठहराव की वजह विदेशी ऑर्डर में आया ब्रेक है। राजस्थान से क्रिसमस के निर्यात ऑर्डर पूरे होने के बाद वर्ष 2023 की प्लानिंग हो रही है। निर्यातक अब वर्क ऑर्डर की दरों में इजाफा चाह रहे है। कोरेाना के बाद से राजस्थान के निर्यातक कारोबारियों की लागत बढ़ी है। आज जयपुर सराफा बाजार में चांदी कीमतें 69,500 रुपए प्रति किलो रही।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img