चौक टीम, जयपुर। राजधानी पटना में रविवार को आयोजित जनविश्वास रैली में लाखों की भीड़ जुटी हुई है। इस रैली में राहुल गांधी अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई दिग्गज पहुंचे हुए हैं। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के भाषण सुनने के लिए भीड़ काफी उत्साहित दिखी। इस दौरान लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी जब जनविश्वास यात्रा पर थे व पूरे बिहार का दौरा कर रहे थे तब आप लोगों से कह रहे थे कि रैली में आइएगा, पापा ने बुलाया है। लाखों की संख्या में आप लोग आए हैं, सभी को धन्यवाद।
मोदी तुम हिंदू भी नहीं है- लालू यादव
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी क्या है, क्या चीज है? मोदी परिवारवाद पर बोलते हैं, यह बताओ मोदी जी आपको संतान क्यों नहीं हुआ? तुम्हारे पास परिवार नहीं है। मोदी तुम हिंदू भी नहीं है, किसी की मां मरती है तो बेटा बाल अपना छिलवाता है। तुम क्यों नहीं छिलवाए? जब तुम्हारी मां का निधन हुआ।
आगे लालू यादव ने कहा कि जो बिहार फैसला लेता है वही देश के लोग अनुकरण करते हैं। मेरा किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, मेरी बेटी यहां रोहिणी आई है। अपनी किडनी हमको दी, जीवन दान दी। तेजस्वी महागठबंधन सरकार के दौरान लाखों रोजगार दिया, हम रोज पूछते पूछते थे आज कितना रोजगार दिया? तेजस्वी अच्छा काम किया। 2017 में जब नीतीश महागठबंधन से एनडीए में गए थे तो नीतीश को हम गाली नहीं दिए। हम कहे थे पलटूराम है। इसके बाद हम उनको फिर महागठबंधन में दोबारा लिए। हम लोग से गलती हुई।
‘सब मिलकर मोदी को विदा करेंगे’
आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि आज की रैली की भीड़ को देखकर नीतीश को पता नहीं और कौन-कौन सी बीमारी हो जाएगी। उन्होंने पुराने अंदाज में कहावत कही। ‘लागल लागल झुल्हनिया में धक्का बलम कोलकाता चलो’। इसके बाद लालू यादव ने कहा कि मोदी कहे थे मेरी सरकार बनी तो सब के खाते में 15 लाख आएगा। हम भी विश्वास कर लिए कि हो सकता है आएगा, सब का खाता जन धन योजना के तहत खुला, 15 लाख लेकिन नहीं आया, सब को मोदी ने ठेंगा दिखा दिया। सब मिलकर विपक्षी दल लोकसभा चुनाव लड़ेंगे व मोदी को विदा करेंगे। दिल्ली पर हम लोगों को कब्जा करना है।
नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए हैं- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि ये वही गांधी मैदान है, जहां से हमने 2 लाख नौकरियां बांटी। आज सरकार अपने नाम पर पोस्टर लगवा रही है। नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए हैं, वो कहते थे कि इतनी नौकरियों के लिए पैसा कहां से आएगा। हमारी सरकार बनी तो हमने 5 लाख नौकरियां दी। इसके साथ ही तेजस्वी ने आज RJD का नया फूल फॉर्म भी बताया है।
तेजस्वी ने कहा कि अब राजद को कोई MY की पार्टी कहता है, मैं कहता हूं ये BAAP की पार्टी है। तेजस्वी RJD का मतलब समझाते हुए कहा- R से राइट्स, J से जॉब्स, D से डेवलपमेंट। आगे कहा कि मेरे पिता भाजपा के आगे कभी नहीं झुके, ना झुकेंगे। आप लोग मजबूत इरादे के साथ यहां आए हैं। आज इतनी बड़ी संख्या में आप लोग आए हैं कि पुराने सभी रेली का रिकॉर्ड टूट गया है।
‘मोदी जी झूठ बोलने के मैन्युफैक्चरर हैं’
इसके आगे नेता विपक्ष ने कहा कि मेरे चाचा तो पलटीमार है और मोदी जी झूठ बोलने के मैन्युफैक्चरर हैं, होलसेलर हैं। मोदी जी ने ना कोई कारखाना दिया, ना नौकरी दी। विशेष राज्य का दर्जा क्या ही देंगे। गोबर को गाजर का हलवा बता कर भाजपा के लोग परोस देते हैं। कल मोदी जी बोले मैं अपने पिता का नाम और काम क्यों नहीं गिनाता। मोदी जी जरा आज कान खोल के सुनिए। लालू जी ने ऐतिहासिक काम किया। 90 हज़ार करोड़ का मुनाफा UPA -1 में हुआ था। रेलवे को आज तक मुनाफा नहीं हुआ था, लालू जी ने दिलवाया। 10 साल में कितना मुनाफा हुआ ये बताइए।
‘बीजेपी वाशिंग मशीन के साथ डस्टबीन भी हो गई’
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग डरेंगे, झुकेंगे नहीं। जनता की लड़ाई, जनता के लिए लड़ेंगे। बीजेपी वाशिंग मशीन के साथ-साथ डस्टबीन भी हो गई है। सभी पार्टियों का कूड़ा वहां जाता है। बीजेपी वालों ने दो-दो डिप्टी सीएम बनाया है। एक साउंड माउंट है तो दूसरा लाउड माउन्ट हैं। बड़बोले हैं। पिछले 14 साल से चुनाव नहीं लड़े हैं। लड़े हैं तो राजद से जीते हैं। सम्राट चौधरी 5-5 साल में पार्टी बदलते हैं।
जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने बिहार में दो दो उपमुख्यमंत्री बनाया है। एक अनाप-शनाप बोलता है और दूसरा बड़बोला है। ये जो बड़बोले उपमुख्यमंत्री को बनाया है वह 14 साल से चुनाव नहीं लड़े हैं और आखिरी बार लड़े भी हैं तो आरजेडी से लड़े हैं और जीते हैं। हमारे चाचा तो पलटी मारते ही हैं लेकिन सम्राट चौधरी भी कम नहीं हैं पांच पांच पार्टी बदल चुके हैं।
तेजस्वी ने कहा कि एक गाना अपने सुना होगा, ‘इधर चला मैं उधर चला जाने कहां मैं किधर चला मैं फिसल गया। तेजस्वी ने कहा कि अरे चाचा जी आपको बुजुर्ग हैं। आपको यही से हाथ जोड़कर प्रणाम लेकिन एक बात तय है 2024 में जदयू खत्म हो जाएगी। अब पका कुछ नहीं चलेगा, कोई नहीं पूछेगा।