चौक टीम जयपुर। 4 महीने पहले शुरू हुआ राजस्थान से गुजरने वाला दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे देश का पहला स्मार्ट हाईवे बनने जा रहा है यहां गाड़ियों पर नजर रखने के लिए कैमरे लगाए जाएंगे .यदि कोई नियम तोड़ता हैं तो चालान सीधा घर पर जाएगा।
इसकी लंबाई 374 किलोमीटर होगी जो प्रदेश के 7 जिलों से गुजरने वाला है. इससे बिजली की बचत तो होगी ही साथ ही प्रदूषण भी कम होगा. इसमें वॉटर हार्वेस्टिंग टैंक की मदद से बारिश का पानी बचाया जाएगा जिससे इकोनामिक हब को भी आर्थिक मजबूती प्रदान होगी।
हाईवे पर बढ़ रहे हादसों को जब कैमरों के जरिए खंगाला गया तो सामने आया कि गाड़ियां बेलगाम दौड़ रही है इतना ही नहीं बाइक स्टंट भी कर रही है. ऐसे में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने कैमरे लगाने का फैसला किया. यह कैमरी सामान्य सीसीटीवी की बजाय व्हीकल स्पीड डिटेक्शन सिस्टम पर बेस्ट होंगी यानी यहां से गुजरने वाला हर विकल की स्पीड को लेकर उनकी लाइन को ट्रक करेगा।
इस तरह से कटेगा चालान
यह कैमरे स्पीड और लेन पर निगरानी रखेंगे। यहां 150 की स्पीड से कार या गाड़ी चला सकते हैं, लेकिन अभी स्पीड 120 की तय की गई है जो कार के लिए है. जबकि बस और ट्रक के लिए 80 किमी प्रतिघंटा की स्पीड है. इसके अलावा यहां दूसरे वाहनों को चलाने पर पाबंदी है. यदि व्हीकल 120 या 80 की स्पीड से ज्यादा हुआ तो कंट्रोल रूम में अलर्ट के बाद चालान बनेगा और सीधा आपके घर पहुंचेगा।
12 घंटे में दिल्ली से मुंबई तक का सफर
वर्तमान में दिल्ली से मुंबई की दूरी सड़क मार्ग से लगभग 1510 किलोमीटर है। एक्सप्रेस-वे बनने के बाद यह दूरी 1350 किलोमीटर रह जाएगी। ऐसे में कार से केवल 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई का सफर तय कर सकेंगे।