राजस्थान में 7 दिसम्बर को 199 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. टिकट वितरण और नामांकन के साथ हुआ प्रचार आज शाम 5 बजे रुक जाएगा. इसके साथ ही प्रत्याशियों और उनके प्रचारकों और कार्यकर्ताओं द्वारा सभा, रैली और रोड शो पर प्रतिबंध लग जाएगा लेकिन प्रत्याशी घर घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे.
आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार रुकने के साथ ही सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों को भी वापिस जाना होगा. चुनाव प्रचार थमने के साथ ही राजनैतिक दल और उम्मीदवार सिनेमा, दूरदर्शन, और अन्य माध्यमों से चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे. इसी के साथ अन्य मनोरंजंक कार्यक्रमों द्वारा भी चुनाव प्रचार करने पर रोक रहेगी.
बता दें कि 7 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी जिसमें 2294 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला राज्य के 4.7 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे और इसका परिणाम 11 दिसम्बर को घोषित होगा.