राजस्थान विधानसभा चुनाव का रण योद्धाओं से तैयार है। नामांकन वापसी के आखिरी दिन सभी राजनीतिक पार्टियों की उठापटक अंतिम चरण में है। सभी पार्टियां अपनी रणनीति में बागियों को मनाने में सफल हुआ या इस चुनावी युद्ध में अपनों का सामना करना पड़ेगा, इसका आज अंतिम दौर है। बुधवार से ही दोनों दिग्गज पार्टियों के नेताओं द्वारा बागियों के रिझाने में लगे है जिसका अंतिम दौर शाम के तीन बजे तक खत्म हो जायेगा।
कहीं सफल कहीं असफल
विराटनगर से बीजेपी के बागी कुलदीप धनकड़ को मनाने के लिए बीजेपी नेताओं ने प्रयास किए हैं लेकिन धनकड़ नहीं माने हैं। हालांकि आज तीन बजे तक पार्टी के वरीष्ठ नेता उन्हें मनाने का प्रयास करेंगे। नामांकन के वापसी के पहले दिन बुधवार को कुलदीप ने समर्थकों के साथ चुनावी कार्यालय का उदघाटन भी कर दिया है। वहीं दूसरी ओर बस्सी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के कन्हैयालाल मीना और कांग्रेस के बागी लक्ष्मण मीना मैदान में है। दोनों पार्टियों के वरीष्ठ नेता रिझाने में लगे हुए हैं लेकिन इनके मैदान में डटे रहने की कयास लगाई जा रही है।
बीजेपी ने दो दिन में तीन बागियों को लिया पक्ष में
विधायक भवानी सिंह राजावत के बाद ज्ञानदेव आहूजा और तरुण राय कागा ने निर्दलीय नामांकन वापस लेने की घोषणा कर दी है। राजावत ने सीएम आवास पर राजे से मिलने के बाद बुधवार को नामाकंन वापस ले लिया। वहीं ज्ञानदेव आहूजा ने बीजेपी अध्यक्ष और सीएम राजे से मिलने के बाद नामांकन वापसी के लिए हामी भर दी।
केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर जुड़े है मान-मनौव्वल में
दूदू विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर के बगावत से मुकाबला त्रिकोणीय नजर आने लगा है। हालांकि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मान-मनौव्वल में लगे है लेकिन कुमावत ने यह साफ कर दिया है कि चुनाव लड़ना तय है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो आज तीन बजे तक रूठे को मनाने और बागियों को बैठाने का पार्टियों के नेताओं में भागम-भाग रहेगा। उसके बाद सभी उम्मीदवार जनता के बीच अपने आप को स्थापित करने के लिए अंतिम चरण में जुड़ जायेगे।