चौक टीम, जयपुर। दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में जूली के बाएं हाथ में फैक्चर हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसा नील गाय की वजह से हुआ। हादसे के बाद नेता जूली को जिला अस्पताल में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि यह घटना रात करीब 10 बजे हुई है। टीकाराम जूली के कार का एक्सीडेंट दौसा के भांडारेज के पास हुआ है।
टीकाराम जूली ने बताया कि हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के भांडारेज इंटरचेंज कट के पांच किलोमीटर पहले हुआ। उन्होंने बताया कि कार के आगे अचानक से नीलगाय आ गई। जब कुछ समझ पाते कार गाय से टकरा गई। टीकाराम ने बताया कि हादसे तुरंत बाद ही कार के एयर बैग खुल गए, जिस कारण ज्यादा चोट नहीं आई। कार में चार लोग सवार थे, सभी सुरक्षित हैं।
सीएम भजनलाल शर्मा ने पूछी कुशलक्षेम
टीकाराम जूली की कार का एक्सीडेंट होने पर सीएम भजनलाल शर्मा ने जूली का हालचाल जाना है। जल्द ही स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है। कहां- मैं प्रभु श्रीराम से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
एक्सीडेंट के कारणों की जांच की जा रही
घटना के तुरंत बाद तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची। टीकाराम जूली के साथ कार में सवार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि टीकाराम जूली की हालत सामान्य है। उनके हाथ में चोट आई है। हालांकि, अभी नील गाय के कारण ही एक्सीडेंट की वजह बताई जा रही है। लेकिन इस मामले में अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है।