चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में गर्मी के हालात ऐसे हैं कि न दिन में चैन है न रातों को आराम। बीते 24 घंटों में फलौदी का दिन सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, बाड़मेर में रात्रि का तापमान सबसे ज्यादा रहा। बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग की चेतावनी है कि अगले तीन दिन गर्मी का टॉर्चर जारी रहेगा। राजस्थान के सभी संभागों में दिन में हीट वेव चल रही हैं। वहीं जोधपुर, अजमेर, उदयपुर और बीकानेर संभाग में उष्ण रात्रि दर्ज की गई है। आज रविवार को राजस्थान के अधिकांश जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
अब तक राजस्थान में कुल 20 से ज्यादा लोगों की मौत
राजधानी जयपुर में अगले दो दिनों में अधिकतम पारा 47 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर उपर एक चक्रवाती संचरण बना हुआ है, जिसके चलते मौसम में यह प्रभाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में हीट स्ट्रोक से अब तक राजस्थान में कुल 20 से ज्यादा लोगों की मौत गर्मी से हो चुकी है।
मौसम विभाग के अनुसार तीन दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। प्रदेश में चल रही हीट वेव से तीव्र हीट वेव और उष्ण रात्रि का दौर आगामी तीन-चार दिन तक जारी रहने की संभावना है। 29 मई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में और 30 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है। जून के पहले सप्ताह में प्रदेश के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज होने की संभावना है।
29 मई से मिल सकती है राहत
29 मई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में तथा 30 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है। जून के प्रथम सप्ताह में राज्य के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज होने की संभावना है।
33 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट
अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर जिले में अति तीव्र हीट वेव चलने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद जिले में अति तीव्र हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वही बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।