चौक टीम, जयपुर। लोकसभा चुनावों के लिए 7 चरणों में हुई वोटिंग के बाद आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। अधिकांश एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए 543 लोकसभा सीटों में से 330 से 380 सीटें जीतकर संसद में लगभग तीन-चौथाई बहुमत तक पहुंच सकती है। इनमें से बीजेपी को अकेले 310 से 330 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं, विपक्षी गठबंधन INDIA को 130 से 180 सीटें मिल सकती हैं जिसमें कांग्रेस 60-80 सीटें जीत सकती है।
बता दें शुरुआत पोस्टल बैलट से होगी, इसके बाद EVM के वोट गिने जाएंगे। अगले दो घंटे में नई सरकार की स्थिति लगभग साफ हो जाएगी। 2 बजे तक जश्न और मायूसी की तस्वीरें भी सामने होंगी। चुनाव आयोग ने 16 मार्च को 7 फेज में लोकसभा की 543 सीटों पर वोटिंग की तारीखें घोषित की थीं। 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू हुई, जो 1 जून को प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी समेत 57 सीटों पर खत्म हुई।
जानकारी के लिए बता दें 1952 के बाद 44 दिन का यह चुनाव सबसे लंबा रहा। 1952 में यह 4 महीने चला था। इससे पहले अमूमन यह 30 से 40 दिनों में खत्म हो जाता था। वहीं 1 जून को आए 12 प्रमुख एग्जिट पोल में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनती दिख रही है।
राजस्थान में भी 25 सांसदों का आज भविष्य होगा तय
बता दें राजस्थान में भी मंगलवार को मतगणना होना है। उससे पहले सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। 25 लोकसभा सीटों के लिए 29 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होगी। उसके बाद ईवीएम की मतगणना शुरू होगी।
वहीं, सबसे अधिक 206 राउंड राजसमंद और सबसे कम 143 राउंड बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में है। ऐसे में माना जा रहा है कि पहला परिणाम बीकानेर से आ सकता है। उसके बाद अन्य लोकसभा सीटों के परिणाम आएंगे। मतगणना कार्य के लिए 13 हजार से अधिक कार्मिक लगाए गए हैं। वहीं, 2,713 टेबल्स पर कुल 4,033 राउंड में ईवीएम के मतों की गणना होगी।
5 मंत्री-लोकसभा अध्यक्ष का भविष्य तय होगा
इस लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष समेत पांच बने नेताओं का भविष्य दांव पर है। इसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र शेखावत, भूपेंद्र यादव और केलाश चौधरी के भाग्य का फैसला आज होगा। इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की भी जीत हार के नतीजे आज शाम तक सामने होंगे।
राजसमंद में सबसे ज्यादा राउंड और बीकानेर में सबसे कम
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना कुल 4,033 राउंड में होगी। सबसे अधिक कुल 206 राउंड राजसमंद और सबसे कम 143 राउंड बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में होंगे। मतों की गिनती विधानसभा क्षेत्रवार होगी। जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के जोधपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 13 राउंड और राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 28 राउंड की मतगणना होगी। लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्रवार अधिकतम राउंड की संख्या के आधार पर टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 20 राउंड और राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के लिए सबसे अधिक 28 राउंड की मतगणना होगी।
लोकसभा क्षेत्रवार कुल राउंड
राजसमंद में 206 राउंड, झालावाड़-बारां में 186, जालोर-सिरोही में 181, झुंझुनू में 177, करौली-धौलपुर में 169, चित्तौड़गढ़ में 169, डूंगरपुर-बांसवाड़ा में 167, उदयपुर में 166, पाली में 165, भीलवाड़ा में 163, जयपुर ग्रामीण में 161, दौसा में 158, चूरू में 157, कोटा-बूंदी में 156, जोधपुर में 155, गंगानगर में 148, अलवर में 153, नागौर में 153, सीकर में 152, जयपुर में 151, बाड़मेर में 151, टोंक-सवाई माधोपुर में 150, भरतपुर में 148, अजमेर में 148, बीकानेर में 143 राउंड में मतगणना होगी।
प्रदेश में दो चरणों में हुआ था 61.60 फीसदी मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी 29 मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, साथ ही स्ट्रॉन्ग रूम भी बनाया है। जहां से मतगणना की मॉनिटरिंग की जाएगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों और ईटीपीबीएस के जरिए हुए वोटों की गणना होगी, इसके बाद ईवीएम की काउंटिग शुरू होगी। बता दें कि राजस्थान में दो चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों पर और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 सीटों पर मतदान हुआ था। दोनों चरणों को मिलाकर राजस्थान में 61.60 वोट पड़े थे।