नए साल की शुरुआत के साथ ही लोक सभा चुनाव की उलटी गिनती भी शुरू हो गई है। भाजपा ने अपने चुनावी प्रचार की शुरुआत का एलान कर दिया है। भाजपा के पंजाब अध्यक्ष श्वेत मलिक ने यह जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 जनवरी को पंजाब के गुरदासपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मलिक ने यह भी कहा कि भाजपा की इस रैली में शिरोमणि अकाली दल भी शामिल होगी। उन्होंने कहा कि रैली की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं व नेताओं को दी गई है। श्वेत मालिक ने कहा कि भाजपा ने पंजाब को कई तोहफे दिए है। कहा कि भाजपा ने करतारपुरा कॉरिडोर को मंजूरी दी है व हरमंदर साहिब गुरूद्वारे में लगाये जाने वाले लंगर का जीएसटी भी माफ़ किया है।
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव मे भाजपा को तीन राज्यों में हार मिली है। जिसके बाद भाजपा ने आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है।