मान मनौव्वल का दौर समाप्त, बागियों से करने होंगे दो-दो हाथ

राजस्थान विधानसभा चुनाव का नामांकन वापसी का समय सीमा समाप्त हो चुका है। मान-मनौव्वल दौर के बाद बीजेपी-कांग्रेस को बागियों से दो-दो हाथ करने होंगे। प्रदेश की 50 से अधिक सीटों पर दोनों पार्टियों में बड़े बागी मैदान में हैं। बीजेपी के चार मंत्रियों सहित आठ विधायक बगावत कर चुनावी रण में कूद गए हैं। इनमें कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र गोयल, हेम सिंह भडाना, राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा एवं धनसिंह रावत शामिल हैं। दूसरी ओर कांग्रेस भी बागियों से जूझ रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला, पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर, पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, डा. सीएस वैद, रमेश खींची और पूर्व विधायक सीएल प्रेमी जैसे नाम बागियों की सूची में हैं।

मान-मनौव्वल के दौर में बीजेपी आठ और कांग्रेस चार बागियों को मना पाई। कांग्रेस नागौर से सभापति कृपाराम सोलंकी, विराटनगर से रामचंद्र सराधना, मसूदा से पूर्व विधायक ब्रह्मदेव कुमावत, अजमेर दक्षिण से ललित भाटी को मना लिया है वही बीजेपी ज्ञानदेव आहूजा, भवानी सिंह राजावत कठूमर से मंगलाराम कोली, अलका गुर्जर, श्रीराम भींचर, चौहटन से तरुण राय कागा, बाड़मेर से प्रियंका चौधरी, लाडनूं से पुष्पाकंवर को मना लिया है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कुल 3293 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। नाम वापसी के दो दिनों के दौरान 578 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया। 612 का नामांकन रद्द हुआ है। कल नामांकन वापसी के बाद चुनावी रण में 2294 प्रत्याशी मैदान में है।

बीजेपी कांग्रेस बसपा आप CPI CPM BVP RLP
200 195 191 143 16 28 63 58

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img