आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर देश में सियासी माहौल गरमाया हुआ है। एक तरफ जहां महागठबंधन को लेकर अटकलों का बाजार गरमाया हुआ है। इसके इत्तर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसने देश की राजनीति में हलचल मचा दी है।
दरअसल बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान में नवनिर्मित कांग्रेस सरकारों को दिया गया समर्थन वापिस लेने की धमकी दी थी। मायावती की इस धमकी का असर होने लगा है।
मायावती की धमकी के बाद कमलनाथ सरकार ने राज्य के सभी एससी/एसटी एक्ट के तहत दलितों पर दर्ज मुकदमें वापिस लेने की घोषणा कर दी है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार को बीएसपी का समर्थन मिला है। जिसके चलते कांग्रेस मध्यप्रदेश में सत्ता पर काबिज हुई है।
आपको बता दें कि इससे पहले मायावती ने दोनों राज्यों को चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि राजस्थान और मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार 2 अप्रैल को एससी / एसटी एक्ट वापिस लेने के खिलाफ आयोजित भारत बंद में भाग लेने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमे वापिस नहीं लेती है तो वे अपने समर्थन पर पुनर्विचार कर सकती है।