राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ का मानसरोवर में महापड़ाव जारी रहा। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों’ का समाधान नहीं करती है तो सोमवार को प्रदेशभर के मंत्रालयिक कर्मचारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। वहीं प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र दाधीच ने कहा कि सरकार से कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन मांगों पर निर्णय नहीं होने से प्रदेश के 70 हजार कर्मियों में रोष है। सरकार कमेटियों के जरिए आंदोलनों को खत्म करना चाहती है, जबकि खेमराज कमेटी की रिपोर्ट छह माह पहले ही पेश हो गई।
10 अनशनकारियों की तबीयत खराब
परंतु अभी तक रिपोर्ट लागू नहीं हुई। मंत्रालयिक एकता मंच की ओर से शहीद स्मारक पर चल रहे अनशन में रोडवेज के मंत्रालयिक कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठे। मंच की कोर कमेटी सदस्य राजेश पारीक ने बताया कि मांगें नहीं माने तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा। वही अनशन पर बैठे 15 अनशनकारियों में से 10 की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया