चौक टीम, भीलवाड़ा। श्रावणमास की ग्यारस के पावन मौके पर सैकड़ों साधु, सन्त-महात्माओं ने बनारस में काशी विश्वनाथ की पूजा-अर्चना की. इस पूजा में मंत्रो-उच्चारणों के साथ सवा लाख रूद्राक्षों का महारूद्राभिषेक किया गया. जिन्हें जन कल्याण और मंगल कामना के साथ महादेव के प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा.
12 दिन तक होंगे भिन्न-भिन्न कार्यक्रम
आगामी 15 अगस्त को राज्यमंत्री धीरज गुर्जर के जन्मोत्सव पर जहाजपुर में अभिमंत्रित रूद्राक्ष वितरण कार्यक्रम होगा. 15 अगस्त से 27 अगस्त तक रूद्राक्ष वितरण, सहस्रघट का आयोजन, भोलेनाथ को छप्पनभोग और भक्तों के लिये विशाल भण्डारा जैसे कई कार्यक्रम भी होंगे. स्थानीय पुजारी गुड्डू महाराज ने बताया की उन्होंने पहली बार ऐसा अभूतपूर्व अभिषेक देखा है जिसमें सवा लाख रुद्राक्ष स्वयं भगवान काशी विश्वनाथ को अर्पण हुए हो.
कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल हुए
भीलवाडा के संकट मोचन हनुमान मंदिर के महन्त बाबु गिरी जी, सवाईभोज महन्त सुरेशदास जी महाराज, सन्तदास जी महाराज के साथ काशी के अनेक सन्त और बटुक के नेतृत्व में सवा लाख रूद्राक्षों का महारूद्राभिषेक किया गया. इस कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा और महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए.