महाशिवरात्रि पर छोटी काशी गुलाबी नगरी में भक्तों का रैला है। गुलाबी नगरी के सभी मंदिरों में भगवान शिव, भोलेनाथ के जयकारें लग रहे है। झारखंड महादेव मंदिर, रोजगार महादेव मंदिर, चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर सहित शिव की नगरी शिवाड़ में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
बम भोले के जयकारों से गूंजा जयपुर
गुलाबी नगरी जयपुर महाशिवरात्रि के अवसर पर बम भोले के जयकारों से गूंज उठी। हजारों की संख्या में भक्तों ने घुश्मेश्वर महादेव मंदिर जाकर पूजा अर्चना की तथा मनौती मांगी। इस अवसर पर महिलाओं ने भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की तथा परिक्रमा लगाई। इस दौरान भक्तों की भीड़ की अधिकता को देखते हुए भक्तों को कतारों में खड़ा रहना पड़ा। मंदिर ट्रस्ट प्रशासन द्वारा भक्तों को बारी-बारी से जल हरि में स्थापित शिवलिंग के दर्शन कराए गए। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे तथा बाजारों एवं अन्य स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल के जवान तैनात रहे।
देश का 12वां ज्योतिर्लिंग
देवों के देव महादेव के मंदिर में शनिवार सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। देश के 12वें ज्योतिर्लिंग के रूप में स्थापित मंदिर में भगवान भोले शंकर की प्रतिमा के दर्शन करने के लिए भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। माथे पर भगवान शिव की पट्टी बांधे तथा हाथों में भगवा लिए हजारों पैदल यात्री भोले बाबा के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंच रहे है। इस दौरान पैदल जो की गगनचुंबी जयकारों से पूरा कस्बा भगवान शिव के रंग में रंगा नजर आया। जल हरि में स्थापित शिवलिंग के दर्शन के लिए कोई कोसों मीलों दूर चल कर पैदल आया तो कोई अपने वाहन लेकर। सभी के मन में भगवान शिव के प्रति गहरी आस्था देखने को मिली तथा कोसों मीलों दूर चलने की जो थकावट थी वह एक दर्शन करने के बाद ही दूर होती नजर आई। इस दौरान महिलाओं ने परंपरागत पूजन सामग्री से भगवान शिव की उपासना की।
घुश्मेश्वर मंदिर ट्रस्ट ने की व्यवस्थाएं
घुश्मेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा भक्तों की सुविधाओं की सभी व्यवस्थाएं की गई । ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से भी मुख्य मार्गों पर रोशनी तथा पानी छाया की व्यवस्था की गई है। इस दौरान पूरा मंदिर आकर्षक रोशनी से रंगा नजर आया और देव गिरी पर्वत चांदी सा चमका।