करीब 9 हजार से ज्यादा पदों पर आयोजित हो रही सैकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती में का पेपर शुरू होने से पहले ही लीक होने के चलते शनिवार सुबह 9 बजे से होने वाले पेपर को रद्द कर दिया गया. आरपीएससी की ओर से आयोजित हो रही इस भर्ती का पेपर जालोर से उदयपुर जा रही बस में होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस में सवार करीब 40 से ज्यादा अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया. तो वहीं सभी के पास से सोल्व करवा हुआ पेपर बरामद किया. इसकी सूचना जब पुलिस ने आरपीएससी से की साथ ही पेपर का मिला किया तो अधिकतर प्रश्नों का मिलान होने के बाद पेपर को रद्द करने का फैसला लिया गया. जिसके बाद प्रदेशभर में परीक्षा केन्द्रों के बाहर धरने और प्रदर्शन देखने को मिले.
सरकार की व्यवस्थाओ को धत्ता बता रहे पेपर लीक गिरोह
राजस्थान में अगर पेपर लीक की बात की जाए तो अब यहां पेपर लीक होना आम बात बन गई है. प्रशासन और सरकार की तमाम और पुख्ता बंदोबस्त होने के बाद भी पेपर लीक गिरोह के बुलंद हौसले सरकार के इंतजामों को धत्ता बता रहे हैं. आरपीएससी की ओर से 6 चरणों में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी शुरूआत 21 दिसम्बर को हुई थी. परीक्षा का आयोजन 21,22,23,24 दिसम्बर और 26,27 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है. शुरूआत के तीन दिनों तक जहां परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई तो वहीं 24 दिसम्बर के पेपर लीक होने के चलते परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया
पिछले 11 साल में रद्द हुई बड़ी परीक्षाए
1- एपीपी परीक्षा 2011
साल 2011 में 159 पदों पर आरपीएससी की ओर से एपीपी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया.लेकिन परीक्षा में गड़बड़ी के चलते परीक्षा को रद्द किया गया
2- आरएएस परीक्षा 2013
आरपीएससी की ओर से 978 पदों पर प्री परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को हुई थी. परीक्षा के बाद 11 जून 2014 को परिणाम जारी किया गया. लेकिन पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद 11 जुलाई 2014 को परीक्षा को रद्द कर दिया गया
3- शिक्षक भर्ती परीक्षा 2013
2013 में आयोजित हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में कई जिलों में पेपर लीक होने के साथ ही गड़बड़ियों के चलते कई परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा को रद्द करते हुए दोबारा परीक्षा आयोजित हुई.
4- एलडीसी भर्ती परीक्षा 2013
11 जनवरी 2014 को करीब 7 हजार पदों पर आयोजित हुई एलडीसी भर्ती परीक्षा का आयोजन आरपीएससी की ओर से किया गया. लेकिन पेपर आउट होने के चलते करीब तीन सालों तक ये परीक्षा अटकी रही.
5- आरपीएमटी 2014
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्व विद्यालय की ओर से 28 और 29 व 30 मई 2014 को आरपीएमटी परीक्षा का आयोजन करवाया गया. परीक्षा आयोजन के बाद 6 जून को परिणाम भी जारी किया गया. लेकिन परीक्षा में करीब 86 प्रश्नों में गड़बड़ी पाई गई थी. जिसके चलते परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. हालांकि इस परीक्षा में पेपर लीक के आरोप भी लगे थे.
6- लाइब्रेरीयन भर्ती 2018
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 29 दिसम्बर 2019 को आयोजित लाइब्रेरीयन भर्ती परीक्षा को पेपर लीक होने के चलते रद्द किया गया. नकल गिरोह के तार शेखावाटी तक फेले हुए मिले.
7- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018
राजस्थान में पुलिस भर्ती परीक्षा हमेशा से ही विवादों में रही है. 2018 में 15 हजार पदों पर आयोजित हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 11 मार्च 2018 को पुलिस को पेपर लीक होने की जानकारी मिली थी. जिसके चलते 17 मार्च को इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया. सीकर के एक ही परीक्षा केन्द्र के एक ही कमरे में कई अभ्यर्थियों का चयन सवालों के घेरे आया था
8- जेईएन सिविल डिग्रीधारी भर्ती परीक्षा 2020
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 533 पदों पर 6 दिसम्बर 2020 को भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. पेपर लीक होने के चलते इस भर्ती परीक्षा को रद्द किया गया था. साथ ही बोर्ड चैयरमैन बीएल जाटावत को अपना इस्तीफा भी देना पड़ा था
9- रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021
साल 2021 में सरकार की ओर से निकाली गई 32 हजार पदों पर रीट पात्रता परीक्षा पेपर लीक प्रदेश सरकार पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है. सरकार की ओर से 2021 में रीटोत्सव मनाया गया. लेकिन 16 हजार पदों पर हुई लेवल द्वितीय का पेपर आउट होने के चलते खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेसवार्ता करते हुए इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया. पेपर लीक मामले में करीब 60 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई.
10- बिजली विभाग की जेईएन भर्ती 2022
बिजली विभाग की जेईएन भर्ती 2022 में ऑनलाइन पेपर लीक होने से काफी बवाल मचा. जिसके बाद एक सेंटर पर परीक्षा का फिर से आयोजन किया गया
11- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022
14 मई 2022 को आयोजित हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर परीक्षा केन्द्र से सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही पेपर का लीक होने के चलते परीक्षा को रद्द किया गया
12- वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022
नवम्बर 2022 में आयोजित हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर परीक्षा शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया
13- सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2022
24 दिसम्बर 2022 को आयोजित सैकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में सुबह 9 बजे से होने वाले जीके का पेपर जालोर से उदयपुर जा रही बस में सवाल करीब 50 अभ्यर्थियों के पास मिला. जिसके बाद आरपीएससी ने 24 दिसम्बर सुबह 9 बजे आयोजित होने वाले जीके के पेपर को रद्द करने का फैसला लिया