जयपुर। विद्याधरनगर स्टेडियम में सुबह 11 बजे से माली महासंगम आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुहाना मंडी और स्टेडियम में बैठक हुई। इस मौके पर समाज के पदाधिकारियों ने भाजपा व कांग्रेस दोनों से विधानसभा में 20-20 टिकट व ज्योतिबा फुले को भारत रत्न सम्मान सहित अनेक मांगें रखी हैं। प्रवक्ता राहुल तंवर ने बताया कि भाजपा नेता प्रभुलाल सैनी ने दोनों पार्टियां (भाजपा-कांग्रेस) राजस्थान में माली सैनी समाज को विधानसभा चुनाव में उचित राजनीतिक प्रतिनिधि देने की मांग की।
महासंगम में आने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि माली महासंगम में राजस्थान और अन्य राज्यों से भी माली सैनी, कुशवाह व शाक्य समाज के बंधु जुटेंगे। सी एल सैनी व राजस्थान माली महासभा के अध्यक्ष छुटटनलाल सैनी ने अधिक से अधिक समाजजन से महासंगम में आने का आह्वान किया। रामसिंह सैनी ने बताया कि गांव-गांव जाकर पीले चावल बांटकर लोगों को आमंत्रित किया है। इस मौके पर महासंगम के पोस्टर का विमोचन भी को किया गया । प्रदेश भर से लोग इस कार्यक्रम में आएगें।