चौक टीम, भीलवाड़ा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सीएम अशोक गहलोत आज राजस्थान के भीलवाड़ा में किसानों को साधने के लिए बड़ी जनसभा कर रहे हैं. किसान सम्मेलन के साथ ही दूध उत्पादक संघ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी सीएम गहलोत और खरगे करेंगे. इस दौरान जिले की कई योजनाओं के साथ ही सवाई भोज मंदिर में बनने वाले पैनोरमा का भी शिलान्यास किया जाएगा.
विशाल किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अध्यक्ष पद पर अपने निर्वाचन के बाद पहली बार राजस्थान आ रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आग्रह पर खरगे यहां पधार रहे हैं. उन्होंने बताया कि खरगे एनएच-48, गुलाबपुरा, भीलवाड़ा में विशाल किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे. इसमें बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता भाग लेंगे.
कई योजनाओं का होगा लोकार्पण
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली से विशेष विमान में सवार होकर 12:00 किशनगढ़ हवाई अड्डे पहुंचेंगे यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए गुलाबपुरा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के नवीन प्लांट का शिलान्यास करेंगे. जहां विशाल किसान सम्मेलन का भी आयोजन होगा. इस किसान सम्मेलन में जिले के पशुपालकों, किसानों व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा.
प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बनने के बाद पहली बार राजस्थान की वीर पावन धरा पर आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए भीलवाड़ा जिले के पशुपालक, किसान व कांग्रेस के कार्यकर्ता आतुर हैं. खडगे यहां पर एक किसान सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.
प्रदेश की 80 लाख पशुपालक लाभान्वित होंगे
इस किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भीलवाड़ा जिले को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे. इसके साथ ही 173 दिव्यांग जनों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम भी रखा गया है. गुलाबपुरा की पावन धरा से ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में ही प्रदेश स्तरीय “मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना” की भी शुरुआत होगी. जिससे प्रदेश की 80 लाख पशुपालक लाभान्वित होंगे.
गांव-गांव से जुटेंगे लाखों लोग
जहां राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने दावा किया कि इस किसान सम्मेलन में जिले के पशुपालक, किसान व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की लगभग एक लाख की संख्या मौजूद रहेगी जिसको लेकर गांव- गांव में कांग्रेस पार्टी के राजनेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा पीले चावल बाटकर इस किसान सम्मेलन में आने के लिए निमंत्रण दिया था.
ये बड़े नेता रहेंगे मौजूद
किसान सम्मेलन में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, कांग्रेस सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, जलदाय मंत्री महेश जोशी, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला सहित प्रदेश के कई मंत्री व संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.