चौक टीम, जयपुर। बंगाल की खाड़ी से आने वाले मानसून के सक्रिय होते ही राजस्थान में इसका असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार से प्रदेश में प्री-मानसून का दौर शुरू हो गया। वहीं, लू का दौर अब समाप्त हो गया है। प्री मानसून शुरू होने के पहले ही दिन अधिकतर जिलों में बारिश हुई। शुक्रवार सुबह कोटा में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं सीकर में भी सुबह से बादल छाए हुए है। प्रदेश के जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा और अजमेर संभाग के जिलों में गुरुवार को मौसम में हुए बदलाव के बाद अच्छी बारिश हुई।
लोगों को गर्मी से राहत मिली
बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए है। तेज हवाएं चल रही है। झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे से शहर समेत कई क्षेत्रों में सीजन की पहली मूसलाधार बरसात हुई। इससे गर्मी व उसम से लोगों को राहत मिली और मौसम खुशगवार हो गया। सुबह काली घटाएं छाई और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बरसात शुरू हो गई।
हालांकि शहर में इससे पहले सुबह 11 बजे बादल छाए। तेज अंधड़ चला। इसे कहीं इलाकों में पेड़ गिर गए। उसके बाद तेज गर्जना के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। बारिश का दोपहर 1:30 बजे तक चलती रही। झमाझम बारिश होने से शहर की कई कॉलोनी में पानी भर गया।
यहां भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार कोटा और उदयपुर संभाग में 22 और 23 जून को भी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 24 जून से बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। 25 और 26 जून को कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी राजस्थान के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी भारत से आ रही नमी वाली हवाओं से मानसून पूर्व की बारिश का दौर शुरू हाे गया। मौसम केन्द्र जयपुर ने अगले चार दिन यानी 24 जून तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहने और आंधी-बारिश चलने की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश 26 मिलीमीटर श्रीगंगानगर शहर में हुई। श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दोपहर बाद मौसम बदला और बादल छाने के साथ तूफानी हवाएं चलनी शुरू हो गई। देर रात तक चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में रुक-रुक कर तूफानी बारिश हुई।