चौक टीम, दौसा। किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में चल रहे उपद्रव में पाकिस्तान, बांग्लादेश ही नहीं बल्कि भारत के भी अलग अलग राज्यों के छात्र फंसे हुए हैं जिनकी हर संभव मदद के प्रयास सरकार की ओर से किए जा रहे हैं। राजस्थान के दौसा के भी कुछ छात्रों की बिश्केक में फंसे होने की जानकारी सामने आई है जिसमें छात्रों ने वीडियो कॉल कर अपने परिजनों से मदद कि अपील की है। विद्यार्थियों का कहना है की कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें वीडियो कॉल करने को मना किया है जबकि शाम होते ही भारत – पाकिस्तान और वहां के कई ऐसे विदेशी विद्यार्थियों पर लोकल स्टूडेंट्स हमला करने लगते हैं।
इसी कड़ी में दौसा जिले के महवा विधानसभा से विधायक राजेंद्र मीणा से बिश्केक में फंसे स्थानीय विद्यार्थी सत्येंद्र फागना से वीडियो कॉल पर बात कर उनका हाल चाल जाना है। दरअसल, सत्येंद्र महवा का रहने वाले हैं और वह बिश्केक में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है।
बिश्केक के स्थानीय लोग कर रहे बाहरी विद्यार्थियों पर अटैक
वीडियो कॉल पर सत्येंद्र फागना ने बताया की कॉलेज प्रशासन ने उन्हें वीडियो कॉल पर बात करने से मना किया है। हालांकि अब स्थिति ठीक है लेकिन विद्यार्थियों की सुरक्षा देखते हुए बाहर मिलिट्री तैनात की गई है। इसके साथ ही हॉस्टल फिलहाल बाहर से बंद कर दिए गए हैं।
बढ़ रही हिंसा को लेकर भी सत्येंद्र ने जानकारी दी है की स्थानीय लोगों द्वारा अटैक दिन नहीं बल्कि रात में होते हैं। जिसमें लोकल स्टूडेंट्स शाम को एकजुट होकर अटैक करते हैं और बिश्केक में रह रहे बाहरी विद्यार्थियों को निशाना बनाते हैं। जिसमें खास कर मिस्र के विद्यार्थियों को निशाना बनाया जा रहा है।
विधायक ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
महवा विधायक राजेंद्र मीणा ने सत्येंद्र और अन्य विद्यार्थियों से बात करते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस दौरान मीणा ने कहा कि महवा क्षेत्र के कई छात्रों के किर्गिस्तान में फंसे होने की जानकारी मिली है। मैंने महवा विधानसभा क्षेत्र के बड़ागांव निवासी सत्येंद्र फागना से बातचीत कर वहां फंसे भारतीय छात्रों के बारे में जानकारी ली है और उन्हें हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।
विदेश मंत्रालय ने जारी किया इमरजेंसी नंबर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर ट्वीट कर कहा था कि वे पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय दूतावास ने 24×7 इमरजेंसी नंबर 0555710041 जारी किया है।