देश का दूसरा मारवाड़ी हॉर्स शो रणसी गांव में आयोजित किया जा रहा है। बुधवार को इस दो दिवसीय उत्सव का शुभारंभ कृषि मंत्री लालचंद कटारिया और आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने किया।
आयोजक और जैसा स्टड फार्म के सवाई सिंह चम्पावत ने बताया कि रणसी गांव में लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर का मारवाड़ी नस्ल के अश्वो का हॉर्स शॉ आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस हॉर्स शॉ में देश व प्रदेश के लगभग 550 अश्व भाग लेने आये है। उन्होंने बताया कि शो में राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तमिल नाडु, हरियाणा व उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के अश्व पालक अपने घोड़े लेकर भागीदारी निभा रहे हैं।