Home Rajasthan मायावती ने कांग्रेस को दी समर्थन वापिस लेने की धमकी

मायावती ने कांग्रेस को दी समर्थन वापिस लेने की धमकी

0

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान में नवनिर्मित कांग्रेस सरकारों को दिया गया समर्थन वापिस लेने की धमकी दी है। मायावती ने कहा है कि अगर इन राज्यों में कांग्रेस सरकार ने 2 अप्रैल को एससी / एसटी एक्ट वापिस लेने के खिलाफ आयोजित भारत बंद में भाग लेने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमे वापिस नहीं लेती है तो वे अपने समर्थन पर पुनर्विचार कर सकती है।

इन दोनों ही राज्यों में बसपा ने कांग्रेस को बाहरी समर्थन दिया है। मायावती ने कहा कि वे आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नए साल की पूर्व संध्या पर कांग्रेस को अधूरे वादों को पूरा करने के लिए आगाह कर रही है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी ने जो वादे किए थे, कांग्रेस की सरकारों को उनसे पीछे नहीं हटना चाहिए।

मायावती ने कहा कि ‘एससी/एसटी कानून 1989 व सरकारी कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण की पूर्ण बहाली की मांग को लेकर 2 अप्रैल को दलित संगठनों द्वारा आयोजित भारत बंद के दौरान भाजपा शासित कई राज्यों राजनीतिक द्वेष की वजह से कई निर्दोष लोगों को फंसाया गया है। लेकिन चूँकि अब राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में दोनों सरकारों को इस तरह के मुकदमों को तुरंत खत्म करना चाहिए।’

Previous articleसिडनी टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा
Next articleसाल 2019 में आपके जश्न को फीका कर सकते है ये दिन
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version