चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में मथुरादास माथुर अस्पताल के नजदीक सरस दूध की मिल्क वैन को लूटने के मामले में पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के तीन छात्रों को शांति भंग के आरोप में डिटेन किया है। तीनों एमबीबीएस के छात्र हैं, जबकि दो जनों की अभी और तलाश है।
थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि सुखदेव विश्नोई ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी गाड़ियां सरस डेयरी में दूध सप्लाई में लगी हुई है। रविवार सुबह 4:00 बजे मथुरादास माथुर अस्पताल के गेट नंबर 1 पर दूध सप्लाई के लिए मिल्क वैन लेकर गया तो वहां 5-6 लोग आए। जिनमें से दो लोगों ने उसे पकड़कर उसके साथ बदतमीजी की। तीन जने उसकी गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए।
थानाधिकारी ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में नाकाबंदी करवाई गई। कुछ | देर बाद पाल रोड पर गाड़ी लावारिस हालत में बरामद हुई। सुखदेव ने अपने गाड़ी से 24 लीटर दूध के दो कैरेट गायब होने और 4600 रुपए जो कलेक्शन के थे उनके भी लूटने का मामला दर्ज करावाया है।
पुलिस में रिपोर्ट पर लूट का मामला दर्ज किया और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें मेडिकल कॉलेज के छात्रों की मौजूदगी सामने आई। इस पर पुलिस ने देर शाम को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस फाइनल ईयर के धोरीमन्ना गांव लूख 22 वर्षीय विकास विश्नोई, थर्ड ईयर के छात्र सेड़वा थाना क्षेत्र के ओगाला निवासी 23 वर्षीय ओमप्रकाश जाट, गुड़ा मालानी के गांव डाबड़ निवासी थर्ड ईयर के छात्र 22 वर्षीय महेश विश्नोई को हिरासत में लिया। इनके साथ दो और लोग थे जिनमें एक एम्स मेडिकल कॉलेज का भी छात्र है।