अरब सागर में आ रहे में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अगले 24 घंटे में और खतरनाक होने की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि यह अरब सागर में उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है। यह रविवार या सोमवार तक गुजरात पहुंच सकता है। इस दौरान 10 से 12 की जून तक 80 से 120 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
कहीं-कहीं हो सकती है हल्की बरसात
चक्रवाती तूफान बिपारजॉय का हल्का असर राजस्थान के कई जिलों में देखने को मिलेगा, इससे तापमान में हल्की गिरावट आएगी। मौसम विभाग की मानें तो 14 जून को उदयपुर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है। जयपुर मौसम विभाग की ओर से पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों के लिए आगामी दो दिन तक कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है