राजस्थान में गहलोत सरकार की इकलौती महिला मंत्री ममता भूपेश अपने ताजा बयान को लेकर खबरों में बनी हुई है। जिसकी वजह से उनकी मुसिबत बढ़ती नजर आ रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ममता भूपेश को गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल में बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है। ऐसे में उनकी जातिगत टिप्पणी नए सियासी घमासान को जन्म देने का काम कर सकती है।
दरअसल ममता भूपेश सोमवार को अलवर के रैणी कस्बे में आयोजित बैरवा दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थी। सभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि पहला कर्तव्य हमारा, हमारी जाति के लिए होगा। उसके बाद समाज के लिए होगा।
उनके इस बयान के बाद राजनीति माहौल गरमा गया। बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए ममता ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जो प्रदेश में रह रहा है वह सम्मान के साथ रहे। हम चाहते है कि सबके लिए काम हो।