मंत्री विश्वेंद्र सिंह के प्रयास लाए रंग

अब नहीं होगी पर्यटन इकाइयों में विद्युत कटौती, कल पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ऊर्जा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी को लिखा था पत्र, पर्यटन इकाइयों में निर्माण उद्योगों की तरह विद्युत कटौती न करने के लिए पत्र डिस्कॉम की कारगुजारी से नाराज दिख रहे थे मंत्री विश्वेंद्र सिंह, यहां तक की पर्यटन मंत्री का पद छोड़ने तक को हो गए थे तैयार, कहा था ‘लंबी जद्दोजहद के बाद दिलवाया था पर्यटन को उद्योग का दर्जा, डिस्कॉम्स निर्माण इकाइयों की तरह पर्यटन इकाइयों की काट रहे बिजली, ऐसे में मुझे नहीं रहना चाहिए पर्यटन मंत्री, नागरिक उड्ययन मंत्री ही रह लूंगा और आज मंत्री विश्वेंद्र सिंह की बात मानी ऊर्जा विभाग ने, पर्यटन इकाइयों में विद्युत कटौती न करने के आदेश किए जारी, पर्यटन उद्योग न जताया मंत्री विश्वेंद्र सिंह का आभार

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के प्रयास से ओलावृष्टि नुकसान की भरपाई हेतु भरतपुर को मिले 106 करोड रुपए

पर्यटन और देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह के विशेष प्रयासों और उनकी सफलताओं से फरवरी में हुई ओलावृष्टि के नुकसान की भरपाई हेतु किसानों को मुआवजे के रूप में संपूर्ण भरतपुर जिले के लिए 106 करोड रुपए की राशि मिली है। जिसमें से 55 करोड़ रुपए संपूर्ण भरतपुर जिले को प्राप्त हो चुके हैं।

प्राप्त हुई राशि का सबसे बड़ा कारण

पर्यटन मंत्री ने बताया कि गौरतलब है कि प्राप्त 55 करोड़ की कुल राशि में से डीग कुम्हेर विधानसभा को 33 करोड़ 60 लाख रुपए मिलें हैं। जिसमें से 31 करोड़ कु हेर तहसील के लिए तथा दो करोड़ 60 लाख रुपए डिंग उपखंड के लिए मिले। पर्यटन मंत्री ने बताया कि ढिंग को प्राप्त हुई कम राशि का सबसे बड़ा कारण यह है कि अभी तक डिंग के पटवार हल्का द्वारा किसानों के खातों को सही सूचना उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img