मंत्रालयिक कर्मचारियों का आमरण अनशन आठवें दिन भी जारी , आज सचिवालय में सीएम कार्यालय का करेंगे घेराव

मांगों पर सुनवाई नहीं करने पर राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी उग्र होते नजर आ रहे हैं। कर्मचारियों ने तीन दिन तक सिविल लाइन में मंत्रियों को घेराव किया। अब सोमवार को शासन सचिवालय में सीएमओ का घेराव करेंगे। इसके लिए कर्मचारी सुबह 11 बजे होटल राजमहल चौराहा स्थित सी स्कीम में एकत्र होकर सचिवालय के पश्चिम द्वार पर पहुंचेंगे। यहां पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जाएगी। इसके बाद सचिवालय में सीएमओ का घेराव करेंगे।

5 मंत्रालयिक कर्मचारी वीरगति को प्राप्त

वहीं महासंघ का महापड़ाव रविवार को 56वें दिन एवं सामूहिक अवकाश 63 दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों का 8वें दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। एक कर्मचारी सवाई मानसिंह चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी ने कहा कि मंत्रालयिक कर्मचारी महापड़ाव के चलते 5 मंत्रालयिक कर्मचारी वीरगति को प्राप्त हो चुके हैं। कई कर्मचारी गंभीर बीमारियों से पीड़ित चल रहें हैं। उन्होंने कहा कि गांधीवादी कहलाने वाले मुख्यमंत्री की संवेदनहीनता के कारण मंत्रालयिक कर्मचारी सड़कों पर खुले आसमान के नीचे दिन रात गुजार रहे हैं। प्रदेश ट्रिब्यूनल चेयरमैन कमलेश शर्मा ने कहा कि अभी तक सभी स्तरों की वार्ता के पश्चात भी सरकार द्वारा कोई निर्णायक कदम नहीं उठाया है, जिसकी घोर निंदा करते हैं। यदि समाधान नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री आवास पर भी घेराव किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img