मानसरोवर में महापड़ाव डाले मंत्रालयिक कर्मचारी 64 दिन की हड़ताल के बाद काम पर लौटेंगे। कर्मचारियों की मांगों को लेकर सीएस और डीओपी सेक्रेटरी की अध्यक्षता में दो बार बैठक हुई। पहली वार्ता रात 9 बजे तक चली, जो विफल रही। रात 9:30 बजे बाद भी दूसरे दौर की वार्ता में कर्मचारियों की पे-ग्रेड और शिक्षा के मामले में कमेटी गठन पर समझौता हुआ।
अधिकतर मांगें मान ली गई
वहीं, बाकी मांगों पर परीक्षण के बाद लागू करने का आश्वासन दिया गया है। वार्ता के बाद राजस्थान कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राज सिंह चौधरी ने कहा कि अधिकतर मांगें मान ली गई हैं। मंगलवार से कर्मचारी काम पर लौटेंगे।