ये हैं गहलोत सरकार के 23 मंत्री और उनके विभाग

राजस्थान में 24 दिसंबर को शपथ लेने वाले गहलोत सरकार के मंत्रियों को आख़िरकार उनके विभाग मिल ही गए। बुधवार को देर रात दिल्ली में चली आलाकमान की बैठक के बाद मंत्रियों के विभाग तय किये गए। बैठक में सीएम गहलोत, डिप्टी सीएम पायलट और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे जिन्होंने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया। राजस्थान के मंत्री और उनका पूरा ब्यौरा इस तरह है .

अशोक गहलोत –

15वीं विधानसभा में जीत दर्ज करने के बाद 67 वर्षीय अशोक गहलोत तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने। जोधपुर की सरदारपुरा सीट से विधायक साइंस और लॉ ग्रेजुएट गहलोत के पास इकोनॉमिक्स में एमए की डिग्री भी है। विभागों के आवंटन में गहलोत ने वित्त, आबकारी, आयोजना, नीति आयोजना, कार्मिक, राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, गृह मामलात और न्याय विभाग अपने पास रखे है।

सचिन पायलट –

राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष रहते हुए 41 वर्षीय सचिन पायलट ने पार्टी को राज्य में एक बड़ी जीत दिलाई और खुद भी टोंक सीट से शानदार जीत दर्ज की। पार्टी आलाकमान ने उन्हें राज्य के उप मुख्यमंत्री का पद दिया। सेंट स्टीफेंस कॉलेज से बीए और पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से एमबीए डिग्रीधारक सचिन को विभागों के आवंटन में सार्वजनिक निर्माण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, सांख्यिकी विभाग मिले है।

बीडी कल्ला –

मंत्री मंडल में शामिल वरिष्ठ नेता 69 वर्षीय बुलाकी दास कल्ला (बीडी कल्ला) एलएलबी और पीएचडी धारक है। बीकानेर पश्चिम सीट से विधायक कल्ला को ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल, कला, साहित्या, संस्कृति और पुरातत्व विभाग दिए गए है।

शांति धारीवाल –

75 वर्षीय शांति धारीवाल मंत्रिमंडल में शामिल सबसे उम्रदराज नेता है जो कि उत्तर कोटा सीट से विधायक है। बीए और एलएलबी डिग्री धारक धारीवाल को स्वायत्त, नगरीय विकास एवं आवासन, विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी कार्यालय, संसदीय मामलात विभाग दिए गए है।

परसादीलाल मीणा –

मंत्रिमंडल में शामिल परसादीलाल मीणा लालसोट विधानसभा क्षेत्र से विधायक है। हायर सेकंडरी पास मीणा को उद्योग और राजकीय उपक्रम विभाग सौंपे गए है।

भंवरलाल मेघवाल –

मास्टर भंवरलाल को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं आपदा प्रबंधन और सहायता विभाग का कार्यभार दिया गया है। 70 वर्षीय भंवरलाल स्नातक डिग्री होल्डर है और वे चूरू जिले के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक है।

लालचंद कटारिया –

50 वर्षीय लालचंद कटारिया 12वीं पास है और जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक है। मंत्रिमंडल में उन्हें कृषि, पशुपालन और मत्स्य विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।

रघु शर्मा –

अजमेर की केकड़ी विधानसभा सीट से विधायक डॉ. रघु शर्मा एलएलबी और पीएचडी डिग्री धारक है और मंत्रिमंडल में उन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकिस्ता, चिकिस्ता एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई) और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मिले है।

प्रमोद जैन भाया –

53 वर्षीय हायर सेकंडरी पास प्रमोद जैन भय को मंत्रिमंडल में खान और गोपालन विभाग दिए गए है। प्रमोद भाया बारां जिले की अंता विधानसभा सीट से विधायक है।

विश्वेंद्र सिंह –

भरतपुर जिले की डीग/कुम्हेर विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले 56 वर्षीय विश्वेंद्र सिंह को मंत्रिमंडल में पर्यटन और देवस्थान विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।

हरीश चौधरी –

केबिनेट मंत्री के तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल 48 वर्षीय बीएससी और एमए पास हरीश चौधरी को राजस्व, उपनिदेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग दिए गए है। वे बाड़मेर जिले की बायतू विधानसभा सीट से विधायक है।

रमेश चंद्र मीणा –

सपोटरा से कांग्रेस विधायक 55 वर्षीय रमेश मीणा बीई पास है और मंत्रिमंडल में उन्हें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।

उदयलाल आंजना –

बीकॉम सेकंड ईयर तक पढ़े 65 वर्षीय उदयलाल आंजना निम्बाहेड़ा से विधायक है और उन्हें सहकारिता और इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग दिए गए है।

प्रताप सिंह खाचरियावास –

जयपुर की सिविल लाइन्स विधानसभा सीट से विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास को मंत्रिमंडल में परिवहन और सैनिक कल्याण विभाग दिया गया है। 49 वर्षीय खाचरियावास एमए पास है।

सालेह मोहम्मद –

पोकरण से विधायक 41 वर्षीय सालेह मोहम्मद 12वीं पास है और मंत्रिमंडल में उनको अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ और जन अभियोग निराकरण विभाग सौंपे गए है।

राज्यमंत्री –

गोविंद सिंह डोटासरा –

54 वर्षीय गोविंद सिंह डोटासरा लक्ष्मणगढ़ से विधायक है। एलएलबी और बीएड पास डोटासरा को मंत्रिमंडल में शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन और देवस्थान विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।

ममता भूपेश –

गहलोत मंत्रिमंडल में शामिल एकमात्र महिला ममता भूपेश सिकराय विधानसभा सीट से विधायक है। 45 वर्षीय ममता एमबीए पास है और उन्हें महिला एवं बार विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार), जन अभियोग निराकरण विभाग, अल्पसंख्यक मामलात और वक्फ विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।

अर्जुन सिंह बामनिया –

55 वर्षीय अर्जुन बामनिया बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक है और मंत्रिमंडल में उन्हें जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार), उद्योग और राजकीय उपक्रम विभाग दिए गए है।

भंवर सिंह भाटी –

44 वर्षीय भंवर सिंह भाटी बीए पास है और वे कोलायत विधानसभा सीट से विधायक है। मंत्रिमंडल में उन्हें उच्च शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), राजस्व, उपनिवेशन और कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।

सुखराम विश्नोई –

सुखराम विश्नोई सांचोर से विधायक है। 65 वर्षीय सुखराम बीए एलएलबी पास है और उन्हें मंत्रिमंडल में उन्हें वन विभाग (स्वतंत्र प्रभार), पर्यावरण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग दिए गए है।

अशोक चांदना –

मंत्रिमंडल शामिल 34 वर्षीय युवा अशोक चांदना एमए पास है और वे हिण्डोली सीट से विधायक है। मंत्रिमंडल में उन्हें युवा मामले एवं खेल विभाग (स्वतंत्र प्रभार), कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग (स्वतंत्र प्रभार), परिवहन, सैनिक कल्याण विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।

टीकाराम जूली –

38 वर्षीय टीकाराम जूली बीए, एलएलबी पास है और वे अलवर ग्रामीण क्षेत्र से विधायक है। उन्हें श्रम विभाग (स्वतंत्र प्रभार) कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता विभाग, इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग दिए गए है।

भजनलाल जाटव –

50 वर्षीय भजनलाल जाटव वैर, भरतपुर से विधायक है। 10वीं पास भजनलाल को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग (स्वतंत्र प्रभार), कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग दिए गए है।

राजेंद्र सिंह यादव –

59 वर्षीय राजेंद्र सिंह यादव ग्रेजुएट पास है और वे कोटपूतली से विधायक है। मंत्रिमंडल में उन्हें आयोजना विभाग (स्वतंत्र प्रभार), स्टेट मोटर गौराज विभाग (स्वतंत्र प्रभार), भाषा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग का कार्यभार दिया गया है।

डॉ. सुभाष गर्ग –

59 वर्षीय एमकॉम, एमफिल योग्यता धारक सुभाष गर्ग को मंत्रिमंडल में तकनीकी शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), संस्कृत शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सौंपे गए है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img