राजस्थान सरकार अल्पसंख्यक युवाओं को विदेशी भाषा की ट्रेनिंग देगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू दी है | अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने मंत्री शाले मोहम्मद ने इसकी शुरूआत की। अल्पसंख्यक विभाग भाषा दक्षता कौशल विकास योजना में प्रदेश के 18 से 35 साल के मुस्लिम , सिख , जैन , ईसाई , बौद्ध और पारसी युवाओं को प्रशिक्षण देगा | योजना में अंग्रेजी के साथ साथ फ्रेंच ,जर्मन ,अरबी ,फ़ारसी भाषा सिखने के लिए युवा 10 अप्रेल तक आवेदन कर सकते हैं | इसमें 500 सीटें अंग्रेजी और 300 सीट फ्रेंच ,जर्मन अरबी ,फ़ारसी के लिए है।
राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन से एमओयू
अल्पसंख्यक युवाओं को विदेशी भाषा की ट्रेनिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू दी है | अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि इसके लिए अल्पसंख्यक विभाग ने राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन से एमओयू किया है | कोर्स के लिए चयनित युवाओं का 1500 रुपए स्टाइपेंड भी दिए जाएंगे | आवेदक कम से कम 12 पास होना जरुरी हैं | जनवरी 2023 को 18 से 35 वर्ष की आयु आवश्यक है | परिवार की वार्षिक आय 8 लाख तक होनी चाहिए | चयनित युवाओं के लिए कोर्स की अवधि 3 से 6 माह की होगी | विस्तृत जानकारी https ://myrkcl .com /minority https :// और वेबसाइट minority . rajsthan .gov.in पर उपलब्ध है |
आवेदन के लिए यह दस्तावेज जरुरी हैं
जनाधार
10 वीं पास की अंकतालिका
12 वीं पास की अंकतलिका
ग्रजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की अंकतालिका
रकपत्रित अधिकारीयों और नोटरी से प्रमाणित आय प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
अल्पसंख्यक भाषा दक्षता एवं सम्प्रेषण कौशल विकास योजना
राजस्थान सरकार अल्पसंख्यकों के समावेशी विकास के लिए अनेक नवाचार करती रही है इसी कड़ी में भाषा दक्षता एवं सम्प्रेषण कौशल विकास के लिये मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक भाषा दक्षता एवं सम्प्रेषण कौशल विकास योजना काअल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने शुभारंभ किया। योजना के शुभारंभ के अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात विभाग के प्रमुख शासन सचिव कृष्ण कुणाल और निदेशक जमील अहमद कुरैशी भी मौजूद रहे।
इन भाषाओं में मिलेगी ट्रेनिंग
इस योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को अंग्रेजी के साथ फ्रेंच, जर्मन, अरबी, स्पेनिश, फारसी और अन्य विदेशी भाषाओं का अध्ययन, बोलना व सम्प्रेषण का कौशल विकसित कर रोजगार प्राप्ति में सहयोग प्रदान करना है। भाषा के इल्म के साथ, इस योजना में नामांकित छात्रों को उनकी उपस्थिति के आधार पर 1500 रुपये का मासिक स्टाइपेंड अधिकतम कुल 4500 रूपये 3 माह हेतु प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है की कार्यकारी एजेंसी द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर अंग्रजी भाषा के प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है। अन्य विदेशी भाषाओं के प्रशिक्षण की सुविधा संभाग स्तर पर उपलब्ध है। यह योजना राजस्थान के मूल निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षित युवाओं की ओर लक्षित है, जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है ।पात्रता के लिए लाभार्थी के परिवार / अभिभावक की वार्षिक आय 8.00 लाख रूपये तक अथवा उससे कम होना अनिवार्य है।