बारां शहर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। सौमवार रात को कोटा रोड ओवरब्रिज के पास खड़े एक युवक पर तीन बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट व चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुचकर घायल के पर्चा बयान लिए। पुलिस ने पर्चा बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
एएसआई सूर्यकांत ने बताया कि घायल महेश सुमन ने रिपोर्ट में बतया की वह नगर पालिका कॉलोनी स्थित एक रेडीमेड शॉप पर काम करता है। वहां से घर के लिए रवाना होने के बाद कोटा रोड स्थित ओवरब्रिज के पास खड़ा होकर गांव जाने के लिए भाई के आने का इंतजार कर रहा था। तभी वहां पहले से मौजूद तीन जनों ने उससे पूछताछ की तो उसने बताने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर उनसे कहासुनी हो गई। तभी दो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे युवक घायल हो गया। इस दौरान युवक मौका पाकर जान बचाकर भगा। तभी तीनो बदमाश भी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। राहगीरों की मदद से उसे घायलवास्था में अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुच गई। घायल के पर्चा बयान लिए उसी के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।