पिछले दिनों जारी किए गए अध्यापक भर्ती लेवल-1 के परिणाम में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की बड़ी चूक सामने आई है। इस परीक्षा की आंसर का मूल्यांकन करते समय बोर्ड ने एक ही सवाल को दो बार जांच लिया।
बोर्ड ने जारी किया संशोधित परिणाम
जबकि एक सवाल ऐसा था जिसकी जांच ही नहीं की गई। इससे गलत परिणाम जारी हो गया। इससे कई अभ्यर्थियों के प्राप्त अंकों में गड़बड़ी हो गई। चूक का पता चलते ही अब बोर्ड ने इसको सुधारा है। इसमें कई अभ्यर्थियों के प्राप्त अंकों में भी अंतर आ गया। इस कारण अब बोर्ड ने संशोधित परिणाम जारी किया है। इसमें एक सौ तैंतालीस अभ्यर्थी चयन की दौड़ से बाहर हो गए। जबकि 52 अभ्यर्थी चयन की दौड़ में शामिल हो गए।