नए साल पर मोदी सरकार का जनता को तोहफा

नए साल पर मोदी सरकार ने देश की जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) की किमतों में कमी कर देश की जनता को नए साल का तोहफा दिया है।
सरकार ने सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर पर 5.91 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की है। इस फैसले से साफ जाहिर होता है कि सरकार की ये रणनीति आगामी लोकसभा चुनावों में देश की जनता को लुभाने के मद्देनजर की गई है।

बता दें कि नई कीमत 1 जनवरी 2019 से लागू की जाएगी। किमतों में कटौती से पहले 14.2 किलो के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 500.90 रुपये प्रति सिलेंडर थी जो अब 494.99 रुपये में मिलेगा। दूसरी तरफ गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी भारी कटौती की गई है।

वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपये की कटौती की गई है। बता दें कि यह सिलेंडर कटौती से पहले 809.50 रुपये में मिलता था, जो अब 689 रुपये में मिला करेगा। आपको बता दें कि एक ही महीने में दूसरी बार है जब रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) की कीमतों में कटौती की गई हैं। इससे पहले एक दिसंबर को सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 6.52 रुपये की कमी की गई थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img