ऑस्ट्रेलिया दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनी से मुलाकात की। साथ ही दोनों देशों के बीच सहयोग और कारोबार को लेकर भी बातचीत हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले की घटना को लेकर चिंता जाहिर की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात करी और कहा कि हमने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में अलगाववादियों की गतिविधियों और मंदिरों पर हो रहे हमलों के मुद्दों पर बात की है। आज भी की है, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने पहले भी ऐसे कई मामलों की कार्रवाई की है और एल्बनीच ने आगे भी सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
ऑस्ट्रेलिया में खाली स्थान के समर्थक लगातार हिंदू मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। बता दें कि बीते कुछ महीनों में मंदिरों पर हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। मार्च में भी श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर भी अलगाववादियों ने हमले किए थे। यह पिछले 2 महीनों में ऑस्ट्रेलिया के मंदिरों पर हमले की चौथी घटना है।
संबंध अब t-20 के दौर में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों देशों के संबंध अब टी-20 के दौर में आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि यह साल में हमारी छुट्टी मुलाकात है। दोनों नेताओं ने व्यापार और रक्षा को लेकर लंबी बातचीत की है। माना यह जा रहा है कि इस साल के अंत तक विस्तृत व्यापार समझौता करेंगे,रिसर्च और कारोबारियों की आवाजाही बढ़ाने लेकिन माइग्रेशन रोकने पर सहमति हुई है।