जयपुर। निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 199 विधानसभा क्षेत्रों में 19,89,182 नए मतदाताओं के नाम जुड़े हैं। जिसमें से 10,18,685 महिलाएं हैं 9,70,497 पुरुष मतदाता हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन तक राज्य में कुल 5,11,64,649 मतदाता रजिस्टर्ड है।
सरदारशहर विधानसभा में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ था। जिसके चलते वहां पर मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम नहीं किया गया था । उसके अलावा 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 13 जनवरी को किया जाएगा।
खास – खास
महिला मतदाताओं के पंजीयन में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई
महिला मतदाताओं की संख्या में 2.52% और पुरुषों की संख्या में 2.36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज
20 लाख नए मतदाताओं के मोबाइल नंबर दर्ज
2.43 प्रतिशत मतदाताओं में हुई बढ़ोत्तरी
अप्रैल 2023 से जुड़ेंगे 1 लाख, जुलाई में डेढ़ लाख और अक्टूबर में 1.49 लाख नवीन मतदाता
चार करोड़ 9 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपना एपिक आधार से लिंक करवाया
1 लाख 42 हजार से अधिक सेवा नियोजित मतदाता भी जुड़े