चौक टीम, जयपुर। भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और राजस्थान सरकार के मध्य राज्य के MSMEs द्वारा प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) के माध्यम से Fund Raising हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। यह एमओयू दिनांक 06 जून 2024 को उद्योग भवन, जयपुर में अजिताभ शर्मा, प्रमख शासन सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य तथा डॉ. हरीश आहूजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।
अजिताभ शर्मा, प्रमुश शासन सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य ने बताया कि, “राजस्थान के माननीय मुख्य मंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में तथा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में हम राज्य की MSMEs को अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने व आकर्षक निवेश के अवसर उत्पन्न करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है”।
आज, इस विकास की कहानी को आगे बढ़ाने के लिये हमने NSE Emerge प्लेटफॉर्म का उपयोग कर राजस्थान की एमएसएमई को पूंजी बाजारो तक पहुंचाने और IPO के माध्यम से धन जुटाने के लिये नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया है। इस समझौते के तहत, राजस्थान सरकार के सहयोग से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा राज्य में MSME शिविर, नॉलेज सत्र, रोड़ शो, वर्कशॉप, सेमिनार, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिससे राज्य की MSME को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध करने में सहयोग किया जा सके।
श्रीरामकृष्णन, Chief Business Development Officer, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि, “आज राजस्थान सरकार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने राज्य के MSME के विकास और सपोर्ट के लिये NSE Emerge प्लेटफॉर्म का उपयोग करने हेतु एमओयू किया है, जिससे राज्य की MSME को कुशलतापूर्वक पूंजी जुटाने व स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध करने में सहायता प्राप्त होगी”।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE)
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भारत में इलेक्ट्रॉनिक या स्क्रीन-आधारित ट्रेडिंग को लागू करने वाला पहला एक्सचेंज था। यह 1994 में संचालित हुआ और इसे सेबी डेटा के आधार पर कुल और औसत दैनिक टर्नओवर में भारत के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज के रूप में रैंक किया गया है। NSE पूरी तरह से एकीकृत व्यापार मॉडल है, जिसमें एक्सचेंज लिस्टिंग, ट्रेडिंग सेवाएं, क्लीयरिंग, सेटलमेंट सेवाएं, इंडेक्स, मार्केट डेटा फीड्स, तकनीकी समाधान और वित्तीय शिक्षा शामिल हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ट्रेडिंग, और सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा सेबी और एक्सचेंज के नियमों और विनियमों के अनुपालन की भी निगरानी करता है। NSE टेक्नोलॉजी और नवाचार में अग्रणी है और वह अपने सिस्टम्स की विश्वसनीयता और प्रदर्शन को सुनिश्चित करता है, जिससे निवेशकों का विश्वास बना रहता है।