Municipal Heritage: आरएएस से अभद्रता पर प्रशासनिक सेवा परिषद ने सीएम को पत्र लिखा

राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद ने सीएम को पत्र लिखकर नगर निगम हैरिटेज के अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र कुमार वर्मा के साथ की गई अभद्रता की शिकायत की है। परिषद के अध्यक्ष गौरव बजाड़ और महासचिव डॉ. प्रवीण कुमार ने पत्र में लिखा कि निगम मुख्यालय पर अतिरिक्त आयुक्त वर्मा के कक्ष में 30 मई को कुछ पार्षदों व असामाजिक तत्वों ने अभद्रता की। उन्हें उठाकर जबरन मेयर कक्ष में ले गए। जहां उन्होंने जबरदस्ती प्रोसीडिंग पत्रावली पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाया।

अधिकारियों की सुरक्षा की मांग की

अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार पर भड़की RAS एसोसिएशन, सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर की ये मांगपिछले दिनों नगर निगम में तैनात अतिरिक्त आयुक्त के साथ पार्षदों की ओर से किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर RAS एसोसिएशन ने कड़ी नाराजगी जताई है. घटना की निंदा करते हुए उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए एसोसिएशन ने अधिकारियों की सुरक्षा की मांग की है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img