भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र नागौर द्वारा वर्षा जल संरक्षण के तृतीय फैज मिशन लाइफ, जलशक्ति मिशन के तहत ग्राम दौलतपुरा के किसान नगर में युवा मंडल के सदस्यों द्वारा जल संरक्षण व प्रबंधन को लेकर गांवों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में युवाओं को पानी बचाने के लिए जागरूक किया गया ओर जानवरो के पानी पीने के टैंक को साफ करके उसमें साफ पानी भरा गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने बताया कि पानी के महत्व को देखते हुए आने वाले कल के लिए लोगों को पानी बचाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अगर हम जल संरक्षण में असफल होते हैं, तो भविष्य में जल की भारी कमी हो सकती है, जिसके गंभीर परिणाम देखने को मिलेंगे। इस कार्यक्रम के तहत किसान नगर ढाणी में जल के होद की पायतन की सफाई करके श्रमदान किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनोद जांगिड़, अरशद खान, किसान नगर युवा मंडल के अध्यक्ष जगदेव, सचिव राजूराम, सदस्य सहदेव, लादूराम, चंद्रकांत, अंकित, पिंटू, धर्मपाल आदि युवा मौजूद रहे।