जयपुर। एमबीबीएस के बाद विद्यार्थियों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) प्रणाली इसी साल दिसंबर से लागू हो जाएगी। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की शैक्षणिक शाखा ने देशभर के मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा विश्वविद्यालयों से एमबीबीएस अंतिम वर्ष की जानकारी मांगी है। जुलाई में होने वाली एनएमसी की बैठक में नेक्स्ट की तिथि का चयन कर अधिसूचना जारी किए जाने की संभावना है। चिकित्सा शिक्षा में एकरूपता लाने और उसे गुणवत्तापरक बनाने के लिए एनएमसी ने फैसला किया है कि अब देशभर में एमबीबीएस अंतिम वर्ष (फाइनल) की एक ही परीक्षा (नेक्स्ट) होगी।
एग्जिट एग्जाम से पहले मॉक टेस्ट का होगा आयोजन
मेडिकल छात्रों को इस परीक्षा को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एग्जिट एग्जाम से पहले एक मॉक टेस्ट की भी योजना है. मॉक टेस्ट में एग्जाम से संबंधित सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा. एनईएक्सटी राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों जैसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पर भी लागू होगा, ताकि देश में चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र का एक सामान्य मानक हो.