शहीद स्मारक जयपुर पर कृषि उपज मंडी समिति संघ के बैनर तले चल रहें कम्प्यूटर आपरेटर के धरना-प्रदर्शन को किसान नेता रामपाल जाट ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों का तोल- मोल- बोल के साथ सरकार की ई-नाम ऑन-लाइन खरीद को बढ़ावा वाली योजना में कार्यरत ठेकाकर्मियों को न्यूनतम वेतनमान दिया जा रहा है। इन्हें भी कृषि उपज मंडी समितियों में नियमित कार्मिकों के समान वेतनमान एवं सब सुविधाएं उपलब्ध कराई जावे। कृषि उपज मंडी समितियों में कृषक कल्याण कोष शुल्क के माध्यम से सुविधाएं दी जा रही है। कृषि उपज मंडी आय से ही मंडी में कार्यरत कर्मचारियों को मंडी समिति द्वारा ही वेतनमान दिया जाता है। उसी प्रकार कम्प्यूटर आपरेटर को भी अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह ही वेतनमान दिया जावे। इस वेतनमान से सरकार पर कोई आर्थिक भार नहीं आयेगा।
किसान महापंचायत द्वारा मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर कम्प्यूटर आपरेटर की मांग जायज मांगों को उठाया जायेगा।
किसान महापंचायत के युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी, प्रदेश मंत्री बत्ती लाल बैरवा भी मौजूद रहे।